कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर नजर आने वाले हैं. ये सुपरस्टार अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए शो में आने वाले हैं. शो के दौरान आमिर खान और करीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से अपने फैन्स के सामने रखे. करीना-सारा अली खान के बीच की बॉन्डिंग से चिढ़ती हैं अमृता सिंह? एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब
शो में करण ने करीना कपूर से उनके उनकी शादी और अमृता सिंह के बच्चें के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी कई सवाल किए. इस दौरान करीना ने खुलासा किया कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान उनकी बचपन से फैन हैं. शो में उन्होंने बताया कि ‘कभी ख़ुशी कभी कम’ फिल्म के सेट पर एक बार अमृता सिंह उनसे मिलने भी आई थी.
करीना ने एक पुराना किस्से याद करते हुए बताया, “मुझे आज भी याद है कभी खुशी कभी गम के ट्रायल के दौरान सारा बार-बार अपनी मां के पीछे छिप रही थीं और अमृता ने कहा था कि सारा को आपके साथ फोटो चाहिए, वो आपकी बहुत बड़ी फैन है. उन्हें आपका ‘पू’ का किरदार और ‘यू आर माय सोनिया’ बेहद पसंद है. लेकिन मुझे समझ नहीं आता है लोग इसके बारे में इतनी बात क्यों करते हैं, क्योंकि हम एक परिवार हैं.” करीना कपूर और अमृता सिंह से भी खूबसूरत हैं सैफ अली खान की ये खूबसूरत एक्स गर्लफ्रेंड
Advertisement

Advertisement
करीना ने अपने रिश्तो को बैलेंस करने के बारे में भी बात की और कहा कि “ये मेरे लिए ज्यादा कठिन नहीं है. सभी का अपना-अपना टाइम है. सैफ हमेशा अपने बच्चों के लिए समय निकालते हैं, वह इसे बहुत ही खूबसूरती से संतुलित करते हैं और अगर कभी हम सभी साथ हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. कई बार सैफ अपने बच्चों के साथ अकेले समय बिताना पसंद करते हैं, तो वह हमेशा मुझे बताते हैं. वह कहते हैं कि मैं सारा के साथ हूं. मैं अकेले जा रहा हूं और चिल करुंगा. वह कई बार एक साथ में वेकेशन पर जाते हैं. मेरा मानना है ये उनके बीच के अच्छी बॉन्डिंग को दर्शाता हैं. फिलहाल उनके पास सबकुछ है सिर्फ एक फादर हैं और ये जरुरी है कि सैफ अपने हर बच्चे को अपना समय दें.”