सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां सेलिब्रिटीज को फैंस का प्यार मिलता हैं। पर यह जगह कभी कभी कुछ कारणों से फैंस अपना गुस्सा निकालने के लिए भी करते हैं। कभी फैंस ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है, तो कभी कुछ और। इस ट्रोल का शिकार बॉलिवुड के अभिनेता के बच्चें भी होते हैं। आज हम बात कर रहें बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के बारे में, जिनके शॉकिंग और सरप्राइज़िंग कपड़ो को लेकर वे लोगों के बीच काफ़ी ट्रोल हुई।
कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ साथ अपने लुक्स से न्यासा ने लोगों का मुंह बंद कराया
न्यासा को फ़र्क नहीं पड़ता की लोग उन्हें कैसे जज करते है, इस का कारण है, उनका कॉन्फिडेंस और ग्रेस, जिससे उन्होंने लोगो का मुंह बंद करा दिया। आपको बता दे हाल ही में न्यासा अपनी मां के साथ इस कपड़ो में दिखीं थी, यह ड्रेस उनके कर्वी एंड टोन्ड फिगर को शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।
Advertisement
2018 में जब काजोल ने अपना वैक्स स्टेच्यू लॉन्च किया
हम बात कर रहे है साल 2018 की, जब काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में अपने मोम के पुतले को लॉन्च के लिए मशहूर म्यूजियम मैडम तुसाद में पहुंची थीं। इस पूरे इवेंट में जानें के लिए दोनों ने एक ख़ास ड्रेस को बनवाया था, काजोल ने अपने फेमस डिज़ाइनर से डिज़ाइन की गई कलर ब्लॉक्ड पैटर्न वाली ब्लैक एंड वाइट साड़ी पहनी थी, तो न्यासा ने अपने लिए मिडलेंथ वाली ड्रेस चुनी थी। इस ड्रेस में न्यासा बोल्ड एंड ग्रेसफुल दिख रही थी, टोंड लेग्स अच्छे से हाइलाइट होना इस ड्रेस की खासियत थी।
आइए जानते न्यासा ने क्या पहना हुआ था
न्यासा एक ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई नज़र आई थी, यह ड्रेस बॉडी फिटिंग था, और इस ड्रेस का मटीरियल काफी पतला था, और उसमे क्लीवेज पोर्शन से लेकर थाइस तक एक मैचिंग इनर जोड़ा हुआ था। ऑउटफिट को बनाने में नाजुक लेस का इस्तेमाल किया गया था, जिसको हेमलाइन को क्रोचेट से फाइनल टच दिया गया था। इस ड्रेस में वे स्टाइल एंड कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो में नज़र आ रही थी।
कॉलर बोन अच्छी तरह से फ्लॉन्ट हो रहा था उस ड्रेस में
इस बॉडी फिटिंग ड्रेस में न्यासा के साइड कर्व्स के साथ-साथ उनकी स्कल्पटेड अपर बॉडी भी अच्छे से उभर के नजर आ रहा था। यही नही उनका कॉलर बोन भी अच्छी तरह से फ्लॉन्ट हो रहा था। लाइट मेकअप के साथ गोल्ड इयरिंग्स, सिल्वर कलर की हील्स उनके लुक पे चार चांद लगा रहा था।
बैलेंस्ड तरीके से अपनी स्किन शो करती नजर आई
इस फिटेड ब्लैक ड्रेस में न केवल न्यासा की टोन्ड बॉडी और मोनोटोन के नाजुक फूलों का काम बहुत खूबसूरती से हाइलाइट हो रही थी बल्कि यह ड्रेस बैलेंस्ड तरीके से उनके स्किन शो करने की भी काम आई।