परवीन बॉबी हिंदी सिनेमा की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस रही हैं. एक समय ऐसा था जब ज्यादातर फिल्मों में अभिनेत्रियों को दुखयारी और बेबस नारी दिखाया जाता था लेकिन परवीन ने ‘दीवार’ में फिल्म जबरदस्त किरदार निभाकर एक ट्रेंड को तोड़ा था.
परवीन जब अपने करियर के पीक पर थी तब वह साल 1983 में अमेरिका ओशो में आश्रम चली गई थी. यही वो समय था जब उनकी बीमारी की शुरुआत हुई थी.
Advertisement
1984 में परवीन के साथ न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ, जोकि बेहद दुखद और भयावक था. इस घटना के बाद परवीन कभी उभर नहीं पाई थी.
न्यूयॉर्क के जेफके एयरपोर्ट से पुलिस ने परवीन के व्यवहार में कुछ अजीबोगरीब चीजें देखीं थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रूटीन चेकअप के लिए ले जाना चाहा लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया.
परवीन के मना करने के बाद न्यूयॉर्क पुलिस उन्हें बेडियां डालकर पागलखाने ले गई. जिसके बाद कई दिनों तक उन्हें मानसिक रूप से पीड़ित लोगों के साथ रहना पड़ा था.
इस घटना के बाद परवीन अमेरिकी राष्ट्रपति से काफी खफा थी. उन्होंने अपने देश लौटने के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट के खिलाफ जान से मारने का केस भी दर्ज कराया था.