बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक ही सिमित नहीं हैं. दुनिया में उनके चाहनें वालों की कोई कमी नहीं हैं. जबरदस्त एक्टिंग के आलावा ये दिग्गज अपनी मेहमान- नवाजी के लिए भी मशहूर हैं. साल 2016 में एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत आए थे तो किंग खान ने अपने बंगले मन्नत में उनके लिये एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.

शाहरुख खान की इस पार्टी में अभिनेता आमिर खान भी गए थे और उन्होंने पार्टी में खूब एन्जॉय भी किया था लेकिन जब डिनर की बारी आई थी और आमिर खान ने डिनर करने से मना कर दिया और कुछ ऐसी बात कहीं, जिससे गौरी खान और शाहरुख खान का दिल टूट गया था.
इस मजेदार किस्से के बारे में एक बाद खुद आमिर खान ने बताया था. उन्होंने बताया था, कि “एक बार शाहरुख खान के घर एप्पल के सीईओ टिम कुक आए थे और इस दौरान शाहरुख ने मुझे भी बुलाया था, मैं वहां गया और गौरी ने मुझे भी डिनर करने के लिए कहा,लेकिन मैंने कहा मैं अपना टिफिन अपने साथ लेकर आया हूं और वही खाऊंगा. मेरी ये बात सुनकर गौरी चौंक गईं.” गौरी खान की पीठ पीछे इन 4 महिलाओं संग संबंध बना चुके हैं शाहरुख खान

आमिर खान ने आगे बताया, कि “मेरे मना करने के बावजूद गौरी डिनर के लिए जिद करने लगीं तो फिर मैंने उन्हें समझाया कि मैं स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहा हूं. यही कारण है कि इन दिनों मैं वही खा सकता हूं जो लेकर आया हूं. इतना कहने के बाद डिनर के समय मैंने अपना टिफिन खोला और सबके साथ अपना खाना खाने लगा. लेकिन मुझे काफी सारा खाना खाते देख सब हैरान रह गए. मेरा खाना देखकर शाहरुख ने मुझसे पूछा था कि तू वेट गेन कर रहे हैं लॉस?.”