Kavya Maran: आईपीएल 2023 में गुरूवार (4 मई) को हैदराबाद के मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबान सनराइजर्स को 171 रनों का लक्ष्य दिया. हालाँकि इस दौरान हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही लडखडाती हुई नजर आई.
मैच में राहुल त्रिपाठी बतौर इम्पेक्ट प्लेयर्स नंबर 3 पर बैटिंग करने आए हालाँकि वह जल्द ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद टीम को को-ओनर काव्या मारन का रिएक्शन देखने लायक था. ALSO READ: IPL 2023: Punjab Kings की पार्टी में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे शिखर धवन, कैमरे में कैद हुई ये हरकत
त्रिपाठी के आउट होने के बाद Kavya Maran ने किया गन्दा इशारा

172 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सिर्फ 18 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद नंबर 3 बैटिंग करने आए राहुल त्रिपाठी ने आते ही छक्के-चौके की लाइन लगा दी. लेकिन फिर कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला और राहुल को 20 रनों पर पवेलियन भेज दिया. इस दौरान काव्या मारन बेहद उदास नजर आई.
जब रसेल करने आए तो राहुल त्रिपाठी ने उनके ओवर की पहली 3 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया था लेकिन वह फिर वह आउट हो गए. दरअसल ओवर की पहली 3 गेंद पर उन्होंने 15 रन बटौर लिए थे. ऐसे में उन्हें कुछ संभलकर खेलना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया और आउट गए. जिससे काव्या मारन काफी भडक गई और अपने खिलाडी की ओर एक गन्दा इशारा करती हुई नजर आई. ALSO READ: पानीपूरी बेचने वाले Yashasvi Jaiswal ने IPL 2023 में रचा इतिहास, देखें कैसा रहा हैं उनका सफर
देखें Kavya Maran की हरकत की वीडियो:
Kavya Rona mat please pic.twitter.com/vWSzpaiqzE
— Aakash Chopra (@Aakash_Vani_1) May 4, 2023
5 रनों से जीती कोलकाता नाईट राइडर्स

मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले खेलते हुए रिंकू सिंह के 46 रनों की मदद 20 ओवरों में 171/9 का स्कोर बनाया था. सनराइजर्स की ओर से मार्को जानसन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.
जवाब में सनराइजर्स की टीम ने ऐडन मार्करम के 41 रन और हेनरिक क्लासेन के 36 रनों की मदद से 20 ओवरों में 166/8 का स्कोर बनाए और मैच 5 रनों से हार गई. कोलकाता की ओर से वैभव अरोरा और शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 2-2 विकेट झटके.