बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल फिट और स्टाइलिश एक्टेसो में से एक है। विद्यतु ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिता महतानी से सगाई करने से पहले विद्युत का बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहा था। आइए आज के इस पोस्ट में हम विद्युत के ऐसे अफेयर्स के बारे में ही जानेंगे…
इलियाना डिक्रूज..

कहा जाता है की फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग के दौरान विद्युत और इलियाना डिक्रूज एक दूसरे के करीब आ गए थे। इस फिल्म में दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी शूट किया गया था जो काफ़ी चर्चा में थे ।
अदा शर्मा ..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कमांडो 2’ की शूटिंग के दौरान विद्युत और अदा शर्मा की अफेयर की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि इसपर दोनो ने कभी खुलकर बात नही की।
मोना सिंह ..

इसके अलावा विद्युत जामवाल और मोना सिंह लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे है। मोना सिंह का एक एमएमएस वीडियो भी लीक हो गया था, जिसके बाद से विद्युत ने उनसे दूरी बना ली और दोनो का ब्रेक अप हो गया।
शिवालिका..

बताया जाता है की विद्युत और शिवालिका ओबेरॉय फिल्म ‘खुदा हाफिस’ में एक साथ दिखाई दिए थे।इस दौरान इन दोनो की खबरे मीडिया पर आने लगी थी हालांकि इसपर कभी भी दोनो ने खुलकर बात नही की।
पूजा चोपड़ा ..

पूजा चोपड़ा विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो’ में लीड एक्ट्रेस थी। शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच अफेयर होने की अफवाह थी। हालांकि इस बारे भी इन दोनो ने कभी बात नही की।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की विद्युत जामवाल ने नंदिता महतानी से सगाई कर ली है।