स्वरा भास्कर बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. ट्विटर पर उनके विवादित ट्वीट उन्हें हमेशा किसी न किसी विवाद में डालते रहते हैं. इन दिनों ये अदाकारा अपनी शादी के कारण चर्चा हैं. दरअसल स्वरा ने हाल ही में सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद खान से गुपचुप तरीके से शादी की हैं. इसी बीच स्वरा अपनी सुहागरात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद फिर से सुर्ख़ियों में आ गई हैं.
स्वरा भास्कर ने शेयर की सुहागरात की फोटो
स्वरा ने हाल ही में अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी से अपने वेल डेकोरेटेड बेडरूम की एक फोटो शेयर की. हालाँकि अब ये फोटो इंस्टा से गायब हो चुकी है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि फैन्स ने इस फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल करना शुरू कर दिया है. फोटो के साथ अभिनेत्री ने अपनी मां के लिए एक छोटा सा प्यार भरा नोट भी लिखा था. स्वरा ने अपने नोट में लिखा “मां यह सुनिश्चित कर रही है कि मेरी फिल्मी सुहाग रात हो.” स्वरा भास्कर से पहले इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी की मुस्लिम लड़के से शादी, जानिए कैसा हैं उनका हाल
देखें पोस्ट:-
Hain aisa bhi hota hai kya 😂#swarabhaskar pic.twitter.com/36xj6uTu04
— stay peaceful (@staypeaceful__) March 2, 2023
बता दे अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने होम डेकोर स्टाइलिस्ट प्रियंका यादव को अपने सुहागरात का बेडरूम को सजाने का काम सौंपा गया था. स्वरा के अलावा प्रियंका यादव ने भी वही फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की. इसी के साथ स्वरा की मां इरा भास्कर को इस आइडिया का श्रेय देते हुए उन्होंने लिखा, “हाहाहा आई लव इट.” इसके बाद में अभिनेत्री ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को फिर से शेयर किया.
स्वरा ने जनवरी 2023 में की शादी
बता दें कि स्वरा भास्कर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज रजिस्टर की थी. हालाँकि स्वरा ने 16 फरवरी को अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए अपनी शादी की फोटो शेयर की. जिससे उनके फैन्स काफी हैरान हो गए थे.
So blessed to be supported and cheered by the love of family and friends like family! Wore my mother’s sari & her jewellery.. made @FahadZirarAhmad wear colour 🙂 and we registered under the #SpecialMarriageAct
Now to prep for shehnaii-wala shaadi ♥️✨@theUdayB pic.twitter.com/YwLS5ARbj4— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023