Vicky Kaushal : अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म के कारण सुर्ख़ियों में हैं. हाल में ही अभिनेता इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नजर आए थे . इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे कैटरीना कैफ से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछ लिया जोकि अब चर्चा का विषय बना गया हैं.
दरअसल विक्की कौशल से पूछा गया था कि वह कैटरीना कैफ से बेहतर किसी से दूसरी शादी करना चाहेंगे?. इसके जवाब में विक्की ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर अभी की हंसी छूट गई.
Vicky Kaushal को कैटरीना से बेहतर मिली तो क्या करेंगे?

विक्की कौशल जल्द ही सारा अली खान के साथ दिनों ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. दरअसल ये फिल्म तलाक और दूसरी शादी की अवधारणा को लेकर हैं. ऐसे में पत्रकार ने भी विक्की से कुछ ऐसा ही सवाल आकर डाला. ALSO READ: शादी के 14 महीने बाद ही Vicky Kaushal और Katrina के बीच हुई अनबन? गुस्से में निकले विक्की कौशल, ये है पूरा सच
बातचीत के दौरान विक्की कौशल से पूछा गया, कि “हमारे देश में शादी जन्मों का साथ होता है. क्या आपको लगता है ये सही है कि तलाक करके कैटरीना से अगर कोई अच्छी अभिनेत्री मिलती है तो करना चाहिए.?”
रिपोर्टर का ये सवाल सुनकर सारा अली खान काफी हैरान रह गई जबकि विक्की कौशल की हंसी छूट गई. इस सवाल के जवाब में विक्की ने कहा, ‘क्या बोला आपने?. मुझे शाम को घर भी जाना हैं. कैसे-कैसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछ रहे हो. मैं अभी बच्चा हूँ, मुझे बड़ा तो होने दो. इतने खतरनाक सवाल का मैं कैसे जवाब दूँ.’
कैटरीना को अगले मैं भी नहीं छोड़ेंगे Vicky Kaushal

विक्की कौशल ने आगे ये भी कहा कि सर कैटरीना और मेरा जन्मों-जन्मों का रिश्ता हैं. मैं तो कैटरीना को अगले जन्म में भी नहीं छोडूंगा. बता दे विक्की-कैटरीना ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान में सीक्रेट शादी की थी. इस शाही शादी में सिर्फ कुछ करीबी मेहमानों को ही बुलाया गया था. ALSO READ: कैटरीना कर चुकी है विक्की कौशल के साथ ये धोखा, पछतावा होने पर बाथरूम में बैठकर खूब रोई, अब किया खुलासा
देखें Vicky Kaushal की वीडियो:
At the trailer launch of ‘Zara Hatke Zara Bachke’ someone asks Vicky Kaushal “Agar Katrina Kaif se koi acchi mil gayi to?” 💀
by u/ichadhariredditor in BollyBlindsNGossip