Veer Sahu Transformation : हरियाणवी स्टार, मशहूर टेलीविजन फेस, डांसर और बिग बॉस की एक्स कंसिस्टेंट सपना चौधरी अक्सर अपने गाने और वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। यह अभिनेत्री किन्ही न किन्ही कारणों के चलते अक्सर सुर्खियों में छा ही जाती है। सपना चौधरी की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके गाने और डांस के सभी दीवाने हैं, आज भी शादी पार्टियों में सपना चौधरी के गाने और जबरदस्त ठुमके देखने को मिल ही जाते है।

पति को लेकर चर्चाओं का विषय बनी सपना (Veer Sahu Transformation)
कुछ समय पहले सपना चौधरी ने ट्रांसफॉरमेशन के जरिए अपना वजन कम किया था, जिसके बाद वह बहुत अधिक चर्चाओं का विषय बनी रही। इस बार सपना चौधरी अपनी वजह से नहीं बल्कि अपने हैडसम पति वीर साहू के कारण भी सुर्खियों में छाई रहते हैं। वीर शाहू ने अभी ट्रांसफॉरमेशन के जरिए अपना वेट लॉस किया था, जिसके बाद वह बेहद स्लिम और हैंडसम नजर आने लगे हैं।
View this post on Instagram
बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कर नजर आए पहले से और भी हैंडसम (Veer Sahu Transformation)
इसके साथ-साथ सपना चौधरी के पति वीर साहू ने अपने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो सामने आते ही चर्चाओं का विषय बन गया है। सपना चौधरी के पति का वजन पहले बहुत अधिक था, लेकिन अब उन्होंने ट्रांसफॉरमेशन के जरिए अपने वजन को काफी कम कर लिया है, और वह पहले से कई गुना अधिक हैंडसम नजर आने लगे हैं।

स्लिम और फिट आए नजर (Veer Sahu Transformation)
पहले वीर साहू के चेहरे पर बहुत अधिक फैट नजर आता था, जिसके चलते यह देखने से ही पता चलता था कि उनके शरीर पर कितनी अधिक चर्बी मौजूद है, लेकिन ट्रांसफॉरमेशन के बाद अब वीर साहू बहुत ही स्लिम और फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने शर्टलेस होकर अपनी टोंड बॉडी को फ्लांट किया है तो उनके फैंस उनकी फिट बॉडी और हैंडसम लुक को देख आश्चर्यचकित हो उठे और उनके इस लोगों को लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद भी किया जा रहा।
View this post on Instagram
तेजी से कम किया अपना वजन (Veer Sahu Transformation)
सपना चौधरी के पति को लेकर कोई अधिक जानकारी तो नहीं आई, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उनके पति ने हेल्दी डाइट, एक्टिव लाइफ स्टाइल और वर्कआउट से अपने वजन को बहुत अधिक कम कर लिया है।
Read Also:-लालू यादव के बेटे Tej Pratap Yadav ने काजोल संग की ये हरकत, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी