बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं दरअसल ये अदाकारा इंडस्ट्री में अभिनेत्री बनने आई थी लेकिन वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक और अतरंगी लुक के कारण लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आए दिन वह अपने अजीबोगरीब आउटफिट के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इसी बीच अब वह अपने एक फोटोशूट के कारण छाई हुई हैं. दरअसल उनका एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे फोटोशूट कराने के दौरान वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई.
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने लाइफ और फैशन से जुड़े अपडेट लगातार देती रहती हैं. दरअसल फैन्स भी अब उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इसी बीच उन्होंने अपने फोटोशूट के बिहाइंड द सीन्स के विडियोज शेयर किए हैं. उर्फी जावेद ने कर दी हद, कुछ नहीं मिला तो जींस का टॉप बनाकर पहन लिया, देखें विडियो
इसी बीच एक वीडियो में वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. दरअसल विडियो में देखा जा सकता हैं कि उर्फी फोटोशूट के लिए खड़ी थीं. इसी बीच उनकी साड़ी का पल्लू उड़ गया. जिसके बाद एक्ट्रेस शर्मिंदा हुईं और हंसने लगीं. एक लड़की ने उनके साड़ी के पल्लू को उड़ता देख ‘सॉरी’ कहा और फिर ठीक किया.
देखें विडियो:-
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का जो विडियो सामने आया हैं, उसमे उन्होंने बिना ब्लाउज के साड़ी पहनी थी. इस दौरान उन्होंने सिल्वर संग साड़ी को स्टाइल लुक में ड्रैप किया था. इसके साथ ही लुक में उनका पिंक हेयर हाइलाइट था. इतना ही नहीं डार्क लिप्स और बोल्ड आईज में ये खूबसूरत अभिनेत्री काफी हटके दिख रही थीं. बता दे उर्फी जावेद में हमेशा की तरह अपने ड्रेसिंग में तो कई एक्सपेरिमेंट किए, लेकिन मेकअप और हेयर में उनका ये लुक हर किसी को हैरान कर रहा है. 17 साल तक इस दर्द से गुजरी उर्फी जावेद, पिता को लेकर बताई हैरान कर देने वाली बात