YouTuber Armaan Malik: जानें-माने यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी वीडियो के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी छाए रहते हैं. दरअसल वह अपनी डेली लाइफ पर बेस्ड वीडियो बनाते रहते हैं जोकि उनके फैन्स को काफी पसंद आते हैं. बता दे पिछले महीने मलिक 3 बच्चों के पिता बने. जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार बधाईयाँ मिल रही हैं.
6 अप्रैल 2023 अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने ज़ैद रखा हैं. इसके आलावा उनकी पहली पत्नी पायल ने भी जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. जिनका नाम अयान और तूबा रखा गया हैं. इसी बीच उर्फी ने अरमान के तीनों बच्चों को बधाई दी हैं और एक बेहद खास तोहफा भी भिजवाया हैं. ALSO READ: डिलीवरी के चंद दिनों बाद ही अपने दोनों बच्चों से अलग हुईं पायल मलिक, फूट-फूटकर रोईं अरमान मलिक की वाइफ
YouTuber Armaan Malik के बच्चों के लिए उर्फी ने भेजा तोहफा

दरअसल अरमान का एक नया व्लॉग सामने आया हैं. जिसमे पायल ये बता रही हैं कि उनके घर एक पार्सल आया हैं जोकि उर्फी जावेद ने भिजवाया हैं. दरअसल पायल और कृतिका के बच्चो की ख़ुशी में उर्फी ने अरमान के घर एक बेहद खूबसूरत फूलो को गुलदस्ता भिजवाया हैं.
उर्फी ने गुलदस्ते के साथ केक और चॉकलेट बुके भी भेजा हैं. इसके आलावा उन्होंने एक लेटर भी भेजा. जिसमे लिखा, ‘डियर कृतिका और पायल, आपके बच्चों के लिए ढेर सारी बधाई. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें. आपकी हेल्थ और वेल्थ भी अच्छी हो.” ALSO READ: Arman Malik: डिलीवरी से पहले अरमान मलिक और पायल के लिए आई बुरी खबर, घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
YouTuber Armaan Malik की पत्नी पायल ने उर्फी को कहा थैंक्स
उर्फी जावेद द्वारा गिफ्ट पाकर पायल खुश हैं और उन्होंने उर्फी को जवाब देते हुए लिखा, “शुर्किया उर्फी इतना प्यार दिखाने के लिए और हमारी इतने काफी समय से बात हो रही थी. हमने उर्फी से कहा कि जब भी वह यहां आए तो हमसे मिलने जरूर आए. हमनें उर्फी को अपने घर पर आने का न्यौता दिया हैं. इसका पूरा परिवार हमसे काफी प्यार करता हैं. हमसे बेहद प्यार करती है. बहुत सारा धन्यवाद.”