आशुतोष राणा बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग कौशल से खूब लोकप्रियता हासिल की हैं. दरअसल ये एक्टर अपनी ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रूप में नजर आए हैं लेकिन कई फिल्मों में वे अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म के लीड पर भी भारी पड़े हैं. ‘जख्म’, ‘दुश्मन’ और ‘संघर्ष’ जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाये गए किरदार फैन्स आज भी काफी याद करते हैं.
आशुतोष राणा का फिल्मी करियर तो किसी से छिपा नहीं हैं लेकिन बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने साल 2001 में अभिनेत्री रेणुका शहाणे से की हैं दोनों की शादी को अब लगभग 22 साल बीत चुके हैं. शाहरुख ने आशुतोष राणा को चिढाते हुए रेणुका शहाणे को बताया ‘अपनी पहली हीरोइन’.. एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
आशुतोष राणा और रेणुका की लव स्टोरी
बताया जाता हैं कि आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे के बीच बातचीत का सिलसिला एक फोन कॉल से शुरू हुआ था और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि शुरुआत से ही दोनों फोन कॉल पर लम्बी-लम्बी बातें करने लगे थे. आशुतोष राणा ने कुछ समय पहले रेणुका संग अपनी लव स्टोरी का जिक्र कपिल शर्मा के शो में भी किया था.
आशुतोष ने रेणुका संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि हंसल मेहता की पहली फिल्म ‘…जयते’ के प्रीव्यू के दौरान वह पहली बार रेणुका से नील थे. दरअसल आशुतोष रेणुका की जबरदस्त एक्टिंग के फैन हुआ करते थे.
पहली मुलाकात के दौरान दोनों के बीच लगभग आधे घंटे बातचीत भी हुई. इसी दौरान आशुतोष रेणुका के विचारों से काफी प्रभावित हो गए थे. इस मुलाकात के बाद से ही आशुतोष अपने प्यार का इज़हार करने की सोच रहे थे लेकिन उन्हें एक खास दिन का इंजतार था. यही कारण हैं कि उन्होंने दशहरा का अवसर चुना और रेणुका शुभकामनाएं देने के लिए फोन कर किया. फेसबुक ने हटाया आशुतोष राणा का शिव तांडव विडियो… भड़क गए अभिनेता
कॉल करके आशुतोष ने रेणुका को शुभकामनाएं दी और फिर उनकी लम्बी बातचीत हुई. इसके बाद उन्हें लैंडलाइन से रेणुका का प्राइवेट मोबाइल का नंबर मिल गया. इसके बाद दोनों के बीच लगभग 3 महीनें तक फोन पर बातचीत का दौर चलता रहा. इसके बाद आशुतोष बिना समय गवांए रेणुका को प्रपोज करने का मन बना लिया.
कविताओं के शौक़ीन आशुतोष ने एक बेहतरीन कविता लिखी, ताकि जवाब न में भी हो तो दुःख न हो. आशुतोष राणा ने कविता में लिखा. ‘प्रिये लिखकर, मैं नीचे लिख दूं नाम तुम्हारा, कुछ जगह बीच में छोड़ दूं…नीचे लिख दूं ‘सदा तुम्हारा’, लिखा बीच में क्या यह तुमको पढ़ना है, कागज पर मन की परिभाषा का अर्थ समझना है, जो भी अर्थ निकलोगी तुम वह मुझको स्वीकार है, झुके नयन, मौन अधर या कोरा कागज अर्थ सभी का प्यार है.’ जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं आशुतोष राणा
रेणुका ने आशुतोष राणा का शादी का प्रपोजल स्वीकार किया और 25 मई 2001 को दोनों ने आशुतोष के गांव दमोह में दोनों ने धूमधाम से शादी की. वर्तमान में उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं.