Ugliest People: दुनिया बेहद रंग रंगीली हैं. एक तरफ दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें देखकर कोई भी उनकी खूबसूरती का दीवाना बन जाए. दूसरी तरफ दुनिया में काफी बदसूरत इंसान(Ugliest People) भी हैं. दरअसल इन लोगों को समाज के स्टैंडर्ड से बदसूरत माना जाता है. ऐसे ही 6 इंसानों की सूची की आज इस लेख में हम लाए हैं.
1) मैसन सेरे

जिम्बाब्वे के मैसन सेरे ने साल 2013 में सबसे बदसूरत इंसान की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में कुल 35 लोगों ने हिस्सा लिया था. लेकिन सेरे ने सभी को हराकर खिताब और 500 डॉलर अपने नाम किए थे.
2) गॉडफ्रे बगुमा

युगांडा के 47 साल के गॉडफ्रे बगुमा ने अपने चेहरे के एक तरफ बेहद विकृति के साथ जन्म लिया था. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि वह बेहद प्रतिभाशाली और सरल इंसान माने जाते हैं. उन्होंने केट नाम की एक खूबसूरत महिला से शादी की हैं.
3) डेनिस एवनेर

अमेरिका के फ्लिंट, मिशिगन में जन्मे डेनिस एवनेर को स्टैकिंग कैट के नाम से जाना जाता हैं. एवनेर के बारे में बताया जाता हैं कि बेहद छोटी उम्र से ही उनका बिल्ली के समान सभी प्रजातियों के साथ मानसिक संबंध रहा है.
4) एरिक स्प्राग

सांप की तरह दिखने वाले एरिक स्प्राग ‘लिजार्डमैन’ के नाम से मशहूर हैं. उनके बारे में बताया कि उन्होंने अपने शरीर में काफी बदलाव किए हैं. दरअसल एरिक ने अपनी जीभ कटवाई है, दांत नुकीले किए और भौंहों के नीचे सींग लगवाए.
5) माइकल बेरीमैन

माइकल बेरीमैन को धरती पर दुनिया का सबसे बदसूरत इंसान माना जाता हैं. दरअसल उनका चेहरा एक बिमारी की वजह से ऐसा हो गया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने बेरीमैन को हाइपोहाइड्रोटिक एक्टोडर्मल डिसप्लेसिया है, जिससे बाल, नाखून, दांत और पसली की ग्रंथियां असामान्य रूप से बनती हैं.
6) एटिएन ड्यूमॉन्ट

स्विट्जरलैंड एटिएन ड्यूमॉन्ट ने साल 2022 में दुनिया के सबसे बदसूरत इंसान का खिताब जीता था. ड्यूमॉन्ट के बारे में बताया हैं कि उन्होंने अपने शरीर के प्रत्येक इंच को स्याही गुदवा लिया है.