इन दिनों चारों तरफ ट्विटर(Twitter) ही सोशल मीडिया पर छाया है। क्योंकि 20 अप्रैल से ट्विटर ने वेरीफाइड ब्लूटिक को पेड कर दिया है। यानी कि जिसके ट्विटर हैंडल है और उनका ब्लूटिक है। उसके लिए उन्हें 900 रुपए चुकाने होंगे। जिसने भी यह पैसे नहीं चुकाए है उनका ब्लू टिक गायब हो गया। बड़ी-बड़ी हस्तियों के ब्लू टिक गायब हुए। इसमें से एक शख्स को भी है जो shaadi.com के फाउंडर और रियलिटी शो के जज अनुपम मित्तल भी हैं। जिनका ब्लूटिक हट गया। जिससे वह काफी नाराज हुए। और उन्होंने एलॉन मस्क के फैसले से असहमति जताया।
shaadi.com के सीईओ नहीं खरीदेंगे टेस्ला कार
Am cancelling my planned purchase of a Tesla … ticked off 😤
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) April 23, 2023
अमित मित्तल अपने ब्लू टिक गायब होने की वजह से इतने नाराज हैं कि उन्होंने लिखा लो अब टेस्ला कार खरीदने के प्लान को कैंसिल कर दिया। उन्होंने लिखा कि वो टेस्ला कार खरीदना चाहते थे। लेकिन अब उन्होंने अपने प्लान को कैंसिल कर दिया है। एलॉन मस्क जब से उन्होंने यह पॉलिसी लाई है कि जिसका ब्लूटिक है उसको पे करना होगा। एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीदा और इसे प्रोफिटेबल बनाने के लिए यह फैसला लिया कि ब्लू टिक वालों को रुपए देने पड़ेंगे।
आप भी खरीद सकते हैं ब्लूटिक
आपको मंथली सब्सक्रिप्शन 650 और 1 साल का सब्सक्रिप्शन 6800 में ले सकते हैं। मोबाइल के लिए आपको ₹900 से ₹9400 हर साल खर्च करने पड़ेंगे।
Twitter के मालिक एलॉन मस्क से नाराज हुए अनुपम मित्तल
टेस्ला कंपनी का अभी तक कोई फ्रेंचाइजी इंडिया मेंनहीं आई है। लेकिन shaadi.com के फाउंडर ने टेस्ला कारर लेने के लिए सोचा था हालांकि अपने प्लान को कैंसिल कर दिया।अमित मित्तल ने बहुत सारे स्टार्टअप यूनिकॉर्न कंपनियों में एंजेल इंडस्ट्री में निवेश किया। उन्होंने ओला और भी बहुत सारे यूनिकॉर्न और स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया। वह ब्लू टिक हट जानें से काफी नाराज हैं। वह अब टेस्ला कार नहीं खरीदेंगे।