Tv Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर टेलीविजन इंडस्ट्री इसमें काम करने वाले कलाकार बहुत ही ज्यादा कड़ी मेहनत के बाद एक मुकाम पर पहुंचते हैं। जिसके बाद इनका चेहरा लोगों के दिलों में बस जाता है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। और बहुत संघर्ष करना पड़ता है। कुछ अभिनेत्रियों को तो बहुत सारे गलत काम भी करने पड़ते हैं। कुछ टीवी की ऐसी भी अभिनेत्री हैं जिन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में पहचान बनाने से पहले बी ग्रेट की फिल्मों में काम तक किया है।आज हम आपको कुछ ऐसे ही टेलीविजन स्टार्स के बारे में बताएंगे।
दिशा वकानी (Disha Vakani)
दयाबेन यानी की दिशा वकानी को आज भले ही लोग घर-घर में जानते हैं। उन्होंने टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दयाबेन के नाम से मशहूर हुई। हालांकि उनका असली नाम दिशा वकानी है। भले ही दिशा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं और मैं दयाबेन के नाम से ही जानते हैं। लेकिन टीवी सीरियल में काम करने से पहले दयाबेन साल 1997 में “कमसिन अनटच्ड” में नजर आई थीं।

रश्मि देसाई(Rashmi Desai)
रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की बहुत बड़ी और मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने उतरन शो से लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी के लोग आज उन्हें नहीं भुल सके हैं। आज रश्मि देसाई की टेलीविजन इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान है। लेकिन उन्हें पहचान पाने के लिए बहुत पापड़ बेलना पड़ा। वह बी ग्रेड की फिल्मों में काम तक कर चुकी हैं। उन्होंने यह लमहे जुदाई फिल्म में काम किया था।

शमा सिकंदर(Shama Sikander)

शमा सिकंदर इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड की फिल्म बस्ती से की थी। इसी फिल्म को लेकर वो काफी सुर्खियों में भी आई थी।
संभावना सेठ(Sambhavna Seth)
टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब काम किया है। आज उन्हें हर कोई जानता है लेकिन उन्होंने अपना यह नाम कमाने के लिए बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया है। आज वह एक ब्लॉगर बन चुकी हैं।

अर्चना पूरन सिंह(Archana Puran Singh)
अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक में काम किया है। आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन उन्हें यह पहचान बनाने के लिए बी ग्रेड की फिल्म “रात के गुनाह तक” में काम करना पड़ा था>

उर्वशी ढोलकिया(Urvashi Dholakia)
उर्वशी ढोलकिया को शायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानता हो। उन्होंने टेलीविजन के मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी की में कमोलिका का रोल प्ले किया था जिसकी वजह से यह घर-घर में मशहूर हो गई थी ।लेकिन उन्हें यह मुकाम हासिल करने से पहले बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया था जिसका नाम स्वप्नम था।

सना खान(Sana Khan)

सना खान ने भले ही अब छोटे पर्दे से दो दूरी बना ली हो लेकिन उन्होंने बहुत सारे टीवी शो में काम किए हैं। उन्होंने बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया है सना खान की बी ग्रेड फिल्मों का नाम हाई सोसाइटी और क्लाइमेक्स है।
ये भी पढ़ें-इन Star Kids की जमकर हो रही बॉडी शेमिंग, एक की तो मिया खलीफा से हो रही तुलना