बॉलीवुड स्टार्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना साधारण बात हैं. हालाँकि हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बेटे टाइगर श्रॉफ के लुक का मजाक बढाने वाले ट्रोलर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दरअसल, अक्सर टाइगर को सोशल मीडिया पर ये कहकर ट्रोल किया जाता है कि उनके लुक्स फेमिनिन हैं. यहाँ तक कि एक ट्रोलर ने उनके लुक्स की तुलना करीना कपूर खान से कर डाली.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जैकी ने टाइगर की ट्रोलिंग पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा, टाइगर अभी काफी युवा हैं, वो अभी ग्रो कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि वो वैसे नहीं दिखते जैसे लोग उन्हें चाहते हैं. मतलब जैकी का बच्चा है तो दाढ़ी के साथ ही पेट से बाहर आएगा क्या.
Advertisement
कुछ समय पहले खुद टाइगर ने भी अरबाज खान के शो पिंच 2 में इस विषय पर खुलकर बात की. उन्होने कहा कि फिल्मों में डेब्यू से पहले ही लुक्स के चलते मेरी ट्रोलिंग होने लगी थी. ट्रोलर कहते थे कि ये हीरो है या हीरोइन? ये तो जैकी दादा के बेटे जैसा बिल्कुल नहीं दिखता ही नहीं है. बहुमुखी अभिनेता टाइगर ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ही जबरदस्त हिट रही थी, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.