Neeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने नए सीजन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की हैं. उन्होंने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं.
पहले राउंड में Neeraj Chopra ने फेंका 88.67 मीटर दूर भाला

स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने पहले ही राउंड में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर सभी को हैरान कर दिया और मजबूत बढ़त बना ली. इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने 86.04 मीटर और तीसरे राउंड में 85.47 मीटर दूर भाला फेंका.
नीरज ने पांचवे राउंड में 84.37 मीटर और छठे और निर्णायक राउंड में 86.52 मीटर दूर भाला फेंककर अपनी जीत पक्की कर ली. नीरज के बाद दूसरे स्थान पर रहे चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च ने 88.63 मीटर दूर भाला फेंका. जबकि तीसरे स्थान पर रहे ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 85.88 मीटर दूर भाला फेंका. ALSO READ: शाहरुख या ईशांत शर्मा कौन हैं स्टाइलिश हेयरस्टाइल की प्रेरणा? नीरज ने दिया ये जवाब
NEERAJ CHOPRA WINS THE DOHA DIAMOND LEAGUE 2023. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
The Golden Boy threw 88.67m in the first attempt and it was enough to secure the first position! 💙💪
He smashes the World Lead as well! 🔥#DohaDL #NeerajChopra #SKIndianSports #CheerForAllSports pic.twitter.com/bsSJrPliF7
— Sportskeeda (@Sportskeeda) May 5, 2023
90 मीटर के जादुई आंकड़े से चूके Neeraj Chopra

शुक्रवार(5 मई) रात नीरज जब दोहा में मेडल की जंग लड़ रहे थे, तब भारत में उनके चाहने वालों को इंतज़ार था कि नीरज खिताब जीतने के साथ 90 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचेंगे. नीरज ने खिताब को जीत लिया लेकिन 90 मीटर ले जादुई आंकड़े से थोडा दूर रह गए.
नीरज पर्सनल रिकॉर्ड 89.94 मीटर हैं जोकि नेशनल रिकॉर्ड भी हैं. बता दे नीरज चोपड़ा ने इससे पहले साल 2018 में दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने 87.43 मीटर दूर भाला फेंका था और वह चौथे स्थान पर रहे थे. लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास रचते हुए सभी भारतीय फैन्स को एक बार फिर से खुश होने का मौका दिया हैं. ALSO READ: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को दिलाया मेडल