इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 में शुक्रवार(19 मई) को पंजाब किंग्स(PBKS) और राजस्थान रॉयल्स के बीच 66वां मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक ऐसा हैरतअंगेज कारनामा किया. जिसे देखकर विरोधी टीम के खिलाड़ी भी तालियाँ बजाने लगे.
बता दे मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले ही ओवर में बोल्ट ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई.
ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ी अद्भुत कैच

मैच में पंजाब की ओर शिखर धवन और प्रभसिमरन ने पारी की शुरुआत की और पारी की सिर्फ दूसरो गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने एक लंबी गेंद डाली. जिस पर प्रभसिमरन ने असंतुलित शॉट खेला. जिसके बाद गेंद बोल्ट की ओर गई और उन्होंने अपने दाईं ओर डाइव मारते एक एक बेहतरीन कैच पकड़ी. ALSO READ: VIDEO: पहले कैच छोड़ी, फिर बेशर्मी से हंसने लगे राहुल त्रिपाठी, गुस्से से लाल हुए हार्दिक पांड्या
दरअसल बोल्ट की कैच इतनी शानदार थी कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े शिखर धवन के आलावा पवेलियन में बैठे पंजाब के अन्य खिलाड़ियों ने भी बोल्ट की प्रसंशा की. इस शानदार कैच के बाद प्रभसिमरन सिर्फ 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
देखें ट्रेंट बोल्ट की कैच का वीडियो:-
WHAT. A. CATCH 🤯
Trent Boult grabs a screamer off his own bowling ⚡️⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/ClPMm7sMVP
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
पंजाब किंग्स ने की खराब शुरुआत

मैच में टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग की. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पारी के चौथे ओवर में अथर्व तायडे भी 19 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. ALSO READ: क्रिकेट मैदान पर सुपरमैन बने वाशिंगटन सुंदर, पकड़ी सदी की सर्वश्रेष्ठ कैच
इसके बाद नंबर 4 पर बैटिंग करने आए लियम लिविंगस्टोन से पंजाब को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बार उनका बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 9 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुक पाए और सिर्फ 17 रनों पर आउट हो गए. इस तरह पंजाब ने सिर्फ 50 रनों पर 4 विकेट गवां दिए.