Traffic Rule:रोड पर चलने वाले लोग ट्रैफिक नियमों(traffic rules) का उल्लंघन करने से बाझ नहीं आते हैं। लेकिन इन दिनों रोड पर चलने वाले लोगों के नियम उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस शिकंजा कस रही है। और सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पालन करवा रही है।
हेलमेट नहीं पहनने वालों की नहीं है खैर

बता दें कि सड़क पर चलने वाले बाइकर हेलमेट नहीं पहनते हैं। लेकिन अब उनकी खैर नहीं है। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों से 1000 से लेकर 2000 रुपए तक का चालान काट रही है। वहीं कुछ लोग हेलमेट पहनते हैं तो उसे ठीक से नहीं पहनते है। आज हम आपको बताएंगे हेलमेट पहनने का सही तरीका क्या है।
इस तरह पहने हेलमेट
दो पहिया वाहन चलाने वाले लोग या उनके पीछे बैठने वाले लोगों को हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। जिससे कि अगर एक्सीडेंट होता है तो उन्हें सिर में चोट ना लगे। जब एक्सीडेंट होता तो सबसे ज्यादा चोट सिर में लगती है अगर आप हेलमेट पहने रहते हैं तो सिर की चोट से आप बच सकते हैं। आप हेलमेट पहने तो उसकी स्ट्रीप जरूर बांधे।
हेलमेट नहीं पहनने पर कटेगा जुर्माना

1990 मोटर वाहन अधिनियम में भारत सरकार ने बदलाव किया है। अगर टू विलर चालकों ने हेलमेट नहीं पहना है तो 2000 का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। अगर हेलमेट पहना है और उसकी पट्टी खुली है तब 1000 का जुर्माना कटेगा। यानी कि अगर आपने हेलमेट पहना तो उसको पूरी तरीके से ठीक से पहनने की जरूरत है । वरना आप चालान कटने से नहीं बच सकेंगे।
हेलमेट पर यह मार्क होना है जरूरी

अगर आपने हेलमेट पहना है तो आपके पास बीएसआई यानी कि भारतीय मानक ब्यूरो होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो 1000 का जुर्माना लगेगा टू व्हीलर चलाते वक्त आई एस आई मार्क वाला हेलमेट पहनना जरूरी है नहीं तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194 डीएमबीए के तहत 1000 का चालान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-IPL प्लेऑफ में सबसे अधिक बार अर्द्धशतक लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज, सूची में नहीं हैं सहवाग का नाम