बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ हैं जो अपने किरदार में ढलने के लिए जी जान लगा देती हैं. पिछले कुछ वर्षों में हमने ऐसी एक्ट्रेस को ही देखा हैं, जिन्होंने फिल्म की डिमांड के कारण सिर मुंडवाने से भी परहेज नहीं किया हैं. आज इस लेख में हम ऐसी ही टॉप 9 अभिनेत्रियों के बारे में जानेगे.
1) शबाना आजमी
2) प्रियंका चोपड़ा
Advertisement
3) तनूजा
4) शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ‘द डिज़ायर’ फिल्म में गंजे लुक में दिखाई दी थी. अफवाह यह थी कि एक्ट्रेस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए सच में गंजी हो गई थी. हालाँकि बाद में उन्होंने बताया था कि “मैंने फिल्म के लिए मेकअप का आप्शन चुना. गंजा दिखना 3 घंटे का काम था.”
5) लिजा रे
6) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही ‘ए दिन हैं मुश्किल’ में उन्हें कैंसर पीड़ित दिखाया था. जिसके कारण फिल्म के कुछ सीन्स में उन्हें गंजा दिखाया गया था.
7) तनवी आजमी
8) अंतरा माली
सिक्किम के मोंक पर आधारित फिल्म ‘एंड वंस अगेन’ में अंतरा माली ने अपने किरदार को निभाने के लिए सिर मुंडवाया था.
9) नंदिता दास
डायरेक्टर और एक्ट्रेस नंदिता दास भी फिल्म ‘वाटर’ में दिखाई दी थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवाया था.