टीवी इंडस्ट्री के सबसे मनोरंजक सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
इस अभिनेत्री ने 15 सितंबर(शुक्रवार) को अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर शाहरुख खान की फिल्म जवान देखी. इसके बाद उन्होंने फिल्म और शाहरुख को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया जोकि अब तेजी से वायरल हो रहा हैं.
Babita Ji ने की जवान फिल्म की तारीफ
शाहरुख खान की फिल्म जवान का एक पोस्टर शेयर करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘जवान के लिए तालियां! मैं रोई, मैं हंसी, मैंने डांस किया और मैं सबसे बड़ी मुस्कान के साथ थिएटर से बाहर आई.’
मुनमुन दत्ता ने आगे ये भी लिखा कि ‘वह हमेशा शाहरुख खान की बड़ी फैन बनी रहेंगी और उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख हमेशा मेरे बचपन के क्रश बने रहेंगे, वह मेरे हीरो, जिन्हें मैंने वर्षों तक पर्दे पर अपना आइडल माना और उनसे मिलने और उनके साथ काम करने का मौका मिलने के बाद, अब मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि उसके जैसा इंडस्ट्री में कोई नहीं है. वह एक तरह के अनोखा इंसान है.’
ALSO READ: नाना पाटेकर ने गदर 2 और जवान की सफलता पर मजाक उड़ाया, कह दी बेहद आपत्तिजनक बात
देखें Babita Ji का पोस्ट:-
View this post on Instagram
बता दे एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितम्बर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के बाद से लगातार बंपर कमाई की हैं. दरअसल फिल्म के रिलीज को अभी सिर्फ 12 ही दिन हुए हैं. फिल्म ने लगभग 500 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर लिया हैं.
फिल्म ने रिलीज के दूसरे सोमवार को भी सभी को हैरान करते हुए 12 करोड़ रूपए की रिकॉर्डतोड़ कमाई की और माना ये जा रहा हैं कि मंगलवार को ये फिल्म 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू सकती हैं.
ALSO READ: अल्लू अर्जुन ने जवान को लेकर किया था कमेंट, अब शाहरुख खान दिया ये जवाब