एक समय ऐसा था जब लड़की की शादी के स्वयम्वर की प्रथा हुआ करती थी. लड़की का पिता सभी जगह न्योता भिजवाता था कि वह अपनी लड़की के लिए एक होनहार लड़के की तलाश में हैं जो लड़की से शादी करना चाहता हैं वो स्वयम्वर में आए.
माता सीता की शादी के लिए भी महाराज दशरथ ने स्वयम्वर रखा था, जहाँ दूर से दूर शूरवीर महाराजा पहुंचे थे हालाँकि माता सीता के पिता ने शर्त से रखी थी जो भी भगवान शिव का घनुष उठा देगा वह उससे अपनी बेटी की शादी करेंगे. कई बड़े महाराजाओं ने कोशिश की लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली. जिसके बाद प्रभु श्रीराम ने घनुष उठाकर माता सीता से शादी की थी.
Advertisement
इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल ही रही हैं, जिसमें एक शख्स अपनी बेटी के लिए काबिल लड़का ढूँढ रहा हैं. व्यक्ति ने यह ऐलान किया है कि जो भी मेरी बेटी से शादी करेगा उसको मेरी करोड़ो की संपत्ति दे दी जाएगी. इतना ही नहीं नगद ईनाम भी दिया जाएगा. हालाँकि व्यक्ति ने शादी के लिए कुछ शर्ते भी रखी. जिसे पूरा करने के बाद वह करोड़पति आदमी अपनी बेटी की शादी उस शख्स के साथ कर देगा.
यह आदमी थाईलैंड देश का निवासी हैं. इस आदमी ने हाल ही में एक अखबार में विज्ञापान दिया है. जिसमे लिखा हैं कि जो भी मेरी बेटी से शादी करेगा उसको में 3,120,20 डॉलर रुपए ईनाम में दूँगा. इतना ही नहीं शादी करने वाले लड़के को मेरी संपत्ति में से हिस्सा भी मिलेगा. हालाँकि इस आदमी ने इसके लिए शर्त रखी है कि लड़का ऐसा होना चाहिए की जो भविष्य में मेरे बिजनेस को संभाल सखे इसके अलावा वह मेहनती होना चाहिए. उसके पास पैसों कमाने की कला भी होनी चाहिए. अगर कोई भी लड़का ये शर्ते पूरी कर देगा तो वह शख्स अपनी बेटी कनिष्का से उसकी शादी कर देगा.