एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) भी एक सफल बिजनेस वुमन हैं. बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि वह एक शानदार डांसर, फैशनिस्टा और समाज सेविका भी हैं.

59 साल की नीता अंबानी 3 बच्चों की मां हैं, दरअसल अब उनके 3 पोते-पोतियां भी हैं लेकिन कोई भी उनकी खूबसूरती देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता हैं. ALSO READ : Nita Ambani ने शादी में पहनी दुनिया की सबसे महंगी साड़ी, कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप
नीता अंबानी देश की किसी बड़ी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं. वह जिस भी इवेंट या कार्यक्रम में जाती हैं तो उनकी खूबसूरती सभी को हैरान कर देती हैं. दरअसल उनकी इस खूबसूरती के पीछे एक शख्स की कड़ी मेहनत छिपी हैं.
कौन हैं Nita Ambani का मेपअप आर्टिस्ट और कितनी हैं उनकी सैलरी?

नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट का नाम मिकी कॉन्ट्रैक्टर्स हैं. दरअसल मिकी सिर्फ नीता अंबानी के ही नहीं बल्कि पूरे अंबानी परिवार के मेकअप आर्टिस्ट हैं.
नीता अंबानी के आलावा उनकी बेटी ईशा अंबानी पीरामल और उनकी बड़ी बहू शलोका मेहता अंबानी भी मिकी से ही मेकअप कराती हैं.

बताया जाता हैं कि मिकी कॉन्ट्रैक्टर मेकअप आर्टिस्ट बनने से पहले जापान की राजधानी टोक्यो में बतौर हेयर आर्टिस्ट काम किया करते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर अभिनेत्री और डांसर हेलन ही हुई और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने की सलाह दे डाली. ALSO READ : कोकिलाबेन से लेकर नीता और ईशा तक देखिए अंबानी परिवार की बहू और बेटी का वेडिंग लुक
हेलन की सलाह के बाद मिकी टोक्यो से जॉब छोड़कर भारत आ गए और फिर उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम किया.

मिकी कॉन्ट्रैक्टर्स की सैलरी कितनी हैं, इसे लेकर कई दावे किए जाते हैं. लेकिन डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार मिकी एक शख्स के मेकअप के लिए लगभग 75000 से एक लाख रूपए के बीच फ़ीस लेते हैं. बता दे मिकी वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे महंगे मेकअप आर्टिस्ट में से एक माने जाते हैं.