बॉलीवुड (Bollywood) से अक्सर कई ऐसी तस्वीर देखने को मिलती रहती है जो बहुत वायरल होती है। इंडस्ट्री की कुछ तस्वीरें पुरानी होती हैं कुछ उनके बचपन की बहुत पुरानी तस्वीर होती है। जिसको देखकर पहचान पाना मुश्किल होता है कि किस एक्टर या एक्ट्रेस की तस्वीर है। वीर जारा की क्यूट सी शब्बो सबको याद ही होगी। वीर जारा फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी।
Bollywood फिल्म वीर-जारा में शब्बू का किरदार निभाने वाली दिव्या दत्ता ने उसमें जान डालने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यह एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में जितनी मशहूर है उतनी ही पंजाबी इंडस्ट्री में भी मशहूर हैं। और वह अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। वह 46 साल की हो चुकी है लेकिन आज भी वह सिंगल ही है।

ऐसे में दिव्या दत्ता की पुरानी तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। उनकी एक फोटो वायरल हो रही है। जो भाई जान यानी सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं।

टूट गया था दिव्या का दिल
दिव्या दत्ता को किसी से प्यार था और उन्होंने उस शख्स के नाम कभी खुलासा नहीं किया। लेकिन उनसे ब्रेकअप हो गया और वह बहुत ज्यादा उनको लेकर सीरियस थी। उन्होंने सगाई भी कर ली थी लेकिन जैसे ही रिश्ता टूटा उन्होंने आज तक शादी नहीं किया और वह अकेले ही है।
दिव्या दत्ता के किस्से हैं दिलचस्प

दिव्या दत्ता के किस्से बहुत दिलचस्प है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि उनकी मम्मी जो एक सरकारी डॉक्टर थी उन्हें एक दिन खत मिला कि उनके बच्चे किडनैप कर ले जाएंगे। उन्होंने अपने बच्चों को बचाने के लिए लेटर में एक निश्चित जगह मिलने को कहा गया। उनकी मम्मी ने हिम्मत किया।
पुलिस को इस बात के बारे में बता दिया पुलिस और मम्मी पूरे प्लेनिंग के साथ रहेंगे। फिर पूरी प्लानिंग के साथ पुलिस के साथ उन्होंने न सिर्फ दिव्या बल्कि उनके भाई की भी जान बचाई।
ये भी पढ़ें-Ind vs Eng Warm-up: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग-11, सुलझेगी नंबर 4 गुत्थी