कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के बेहद क्यूट और पावरफुल कपल माने जाते हैं। कैटरीना कैफ विकी कौशल ने साल 2021 दिसंबर में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी से हर कोई हैरान था तो उससे कहीं ज्यादा उन्हें खुशी भी थी।
पिछले कुछ समय पहले ही कैटरीना कैफ ने अपने पति विकी कौशल और कुछ क्लोज फ्रेंड्स के साथ मालदीव में अपना जन्मदिन मनाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों में एक शख्स की तरफ सभी का ध्यान गया और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज थी। कैटरीना कैफ की क्लोज लिस्ट में और कैटरीना कैफ की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में इलियाना डिक्रूज को देखा गया था और तब से ही यह खबरें उड़ने लगी थी कि इलियाना डिक्रूज कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन डेट कर रही है।
करण जौहर ने लगाई रिश्ते पर मोहर
कॉफी विद करण के इस हफ्ते के एपिसोड में हाल ही में कैटरीना कैफ और विकी कौशल को गेस्ट के तौर पर शिरकत करते हुए देखा गया करण जौहर के इस एपिसोड में कैटरीना कैफ ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की कई बातों का खुलासा किया। हालांकि करण ने कैटरीना से बात करते हुए इलियाना डिक्रूज और सेबेस्टियन के रिश्ते के बारे में भी बहुत कुछ कहा। Also Read : अवार्ड लेते वक्त फट गई इलियाना डिक्रूज की ड्रेस, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना…
करण जौहर ने कैटरीना कैफ से बात करते हुए इलियाना डिक्रूज और उनके भाई सेबेस्टियन रिलेशन के बारे में कहा “इसे कंफर्म करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम मालदीप की फोटो भी देख चुके हैं और दोनों को मैंने पार्टी में भी साथ देखा था लेकिन मुझे नहीं पता था और मुझे लगा यह काफी जल्दी हो गया।” कैटरीना कैफ ने इस बात को नहीं स्वीकारा और ना ही इससे इनकार किया बल्कि उन्होंने हंसते हुए कहा कि करण जौहर की नजर आसपास की चीजों पर काफी ज्यादा रहती है। Also Read : कैटरीना कैफ की भाभी बन सकती है इलियाना डिक्रूज? एक्ट्रेस भाई को कर रही है डेट