फिल्मी दुनिया किसी जिन्न के चिराग से कम नहीं है कहने को तो यहाँ कई कलाकार अपना करतब दिखाने आते है और जैसे कुछ ही पल में उसी जिन्न की तरह गायब हो जाते है कुछ ऐसे ही नन्हे कलाकारों की लिस्ट बॉलीवुड में शामिल है। भले ही ये कलाकार आज फिल्मी दुनिया से दूर है परन्तु उनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों के दिलो में मौजूद है।
आईये आज ऐसे ही एक नन्हें कलाकार की जानकारी हम आपको देते है जिसने आमिर खान निर्मित लगान और आफताब शिवदासानी की हंगामा जैसे फिल्म में लोगों के दिल में बस जाने वाला किरदार निभाया ,जी हा हम बात कर रहे है अमीन गाज़ी की ,जिन्होंने लगान में टीपू का और हंगामा फिल्म में भोलू का किरदार अदा किया था ,अब हम आपको बताने जा रहे है की वही अमीन गाज़ी आज कैसे दिखाई देते हैं।
Advertisement
हम सभी जानते है की आमिर खान की लगान फिल्म सुपरहिट रही जिसमे पहले बार 2001 में टीपू के रूप में अमीन गाजी ने अपना पहला कदम बॉलीवुड में रखा और सभी के दिलो में राज करने लगे। इसके बाद उन्होंने फिल्म हंगामा में भोलू का दमदार किरदार निभाते हुए एक बार फिर खुद की योग्यता को साबित कर दिखाया।
हंगामा में उन्होंने एक कमिशन खोर दूध वाले का किरदार निभाकर सबको खूब आकर्षित किया ,इन दोनों किरदार के लिए दर्शको द्वारा वो आज भी याद किये जाते है ,वैसे आज अमीन गाज़ी का लुक पूरी तरह बदल गया है क्योकि अब वो बाल कलाकार से कलाकार बन चुके है जबकि वे काफी लम्बे समय से फिल्मी दुनिया से दुरी बनाये हुए हैं। Also Read : जब सलमान खान के घर जाकर बॉडीगार्ड शेरा ने कर दिया था हंगामा, वजह थी ये
View this post on Instagram
हमारे दर्शको को शायद ही ये पता हो की अमिन गाज़ी ने कलाकार के रूप में भी काफी अहम् रोल अदा किये है ,ज्ञातव्य है की उन्होंने रवीना टंडन की मिस्टर 100 प्रतिशत ,तौबा-तौबा ,साँचा जैसे फिल्मो में अहम् किरदार निभाया है फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज जैसे अनुपम खेर,दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान ,विजय राज के साथ स्क्रीन शेयर की है ,आने वाले समय में वो विकास दुबे की बायो पीक हनक में दिखाई देंगे। Also Read : बड़ा हो गया लगान फिल्म का ‘नन्हा टीपू’ 20 साल में बदल चुका हैं पूरा लुक