अक्षरा सिंह(Akshara Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री की जान है और वह जानी मानी सिंगर और एक्ट्रेस है। अक्षरा की फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसको अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इस ट्रेलर को एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है और 60 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फिल्म डार्लिंग(darling) के ट्रेलर को वर्ल्ड वाइड भोजपुरी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया। और यह फिल्म बाबा मौसम पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है।
Akshara Singh की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
बता दें कि अक्षरा सिंह की फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज हो गया है। और उसमें राहुल शर्मा लीड रोल में है। उन्होंने ऐसा रोल प्ले किया है जिसकी कहानी एक ऐसे नौजवान की कहानी है जिसमें वह दीवानगी की सारी हदें पार कर देता है। यह फिल्म यूथ को बहुत पसंद आने वाली है।
राहुल ने अपनी को-स्टार Akshara Singh की तारीफ की
राहुल ने कहा कि अक्षरा के साथ उन्हें काम करके बहुत खुशी मिली। उन्होंने मुझे बहुत गाइड भी किया है और प्रोत्साहित भी किया है। अक्षरा सिंह की राहुल शर्मा ने की तारीफ मदारी की। अक्षरा सिंह की राहुल ने काफी तारीफ की उन्होंने कहा कि मुझे अक्षरा से डर लगता था लेकिन धीरे-धीरे उनसे मेरी फ्रेंडशिप हो गई।
Akshara Singh ने फिल्म के बारे में कही यह बात

अक्षरा ने कहा कि डार्लिंग जब इश्क करती है तो कमाल है बेमिसाल करती है। भोजपुरी इंडस्ट्री में अधिकांश फिल्में यूथ को टारगेट नहीं करते हैं। मेरे अपने जीवन में खड़ा करने में यूथ का योगदान है। फिल्म यूथ से जुड़ा हुआ है। इसमें राहुल और अक्षरा की जोडी को लोग बहुत पसंद कर रहें हैं। उनकी इस फिल्म के ट्रेलर में कमेस्ट्री काफी अच्छी है। फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें-इन Web series को बिना हेडफोन लगाए देखने की न करें गलती, बच्चों को भी रखे इससे दूर