फिल्म इंडस्ट्री में अफेयर और ब्रेकअप के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं. दरअसल एक्ट्रेस जब एक ही अभिनेता के साथ-साथ कई फिल्में करने लगती हैं तो उनके लिंक-अप के खबरें आने लगती हैं. लेकिन आज इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसी अभिनेत्रियों को सूची लाए हैं. जिन्होंने शादीशुदा मर्दों से इश्क लड़ाया.
श्रीदेवी

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार का खिताब हासिल करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की. बताया जाता हैं कि बोनी ने श्री से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था.
रेखा

अमिताभ बच्चन और रेखा के चर्चे एक समय रोज सुनने को मिलते रहते थे. लेकिन दोनों का प्यार शादी में नहीं बदल पाया. दरअसल बिग बी ने जया बच्चन से शादी की. लेकिन कहा ये जाता हैं कि अमिताभ बच्चन का रेखा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.
मीनाक्षी शेषाद्रि

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि और सिंगर कुमार सानू के अफेयर के चर्चे भी खूब सुनने को मिलते रहे हैं. दरअसल जब दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में आई तब कुमार सानू शादीशुदा था, ऐसे में इसका असर उनकी मैरिड लाइफ पर पड़ा था. लेकिन बाद में मीनाक्षी शेषाद्रि ने हरीश मैसूर से शादी कर ली थी.
तब्बू

तब्बू ने भी साउथ के सुपरस्टार और पहले से शादीशुदा नागार्जुन से इश्क लड़ाया था. बताया तो ये भी जाता हैं कि एक्ट्रेस ने उनका 10 साल तक इंतज़ार भी किया था लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी और दो बच्चो को छोड़ने से इनकार कर दिया था और फिर दोनों के बीच दूरियां आ गई थी.
आमला

नागार्जुन ने आमला से लव मैरिज की थी लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि जब दोनों का अफेयर शुरू किया तब नागार्जुन शादीशुदा थे. हालाँकि उन्होंने अपनी पत्नी लक्ष्मी को तलाक देकर आमला से दूसरी शादी की थी.
नयनतारा

एक समय अभिनेत्री नयनतारा भी शादीशुदा प्रभुदेवा के प्यार में पागल थी. दोनों के अफेयर ने खुद सुर्खियाँ बटौरी थी लेकिन उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई.
श्रुति हासन

अभिनेत्री श्रुति हासन भी शादीशुदा एक्टर और सिंगर श्रुति हासन को दिल बैठी थी. दोनों के अफेयर ने एक समय खूब सुर्खियाँ बटौरी थी. जिससे धनुष के मैरिड लाइफ पर भी असर पड़ रहा था. मीडिया में तो ये भी खबरें आने लगी थी कि दोनों लिव इन में रह रहे हैं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
गौतमी

साउथ की मशहूर अभिनेत्री गौतमी ने भी शादीशुदा कमल हासन से इश्क किया था. दोनों कई सालों तक लिव-इन में भी रहे लेकिन शादी करने से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
रेणु देसाई

अभिनेत्री रेणु देसाई का दिल जब पवन कल्याण पर आया था तब वह पहले से शादीशुदा थे. दरअसल उन्होंने नंदिनी से शादी की थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर रेणु से दूसरी शादी की थी.