फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो एक ही परिवार से संबंध रखते हैं लेकिन उनके बारे में बेहद कम लोग ही जानते होंगे. दरअसल कुछ स्टार्स तो पुराने रिश्तेदार रहे हैं जबकि कुछ शादी के बाद एक-दूसरे के रिश्तेदार बन गए हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी मशहूर अभिनेत्रियों की सूची लाए हैं तो असल लाइफ में बहनें हैं.
1) आलिया भट्ट और पूजा भट्ट

आलिया भट्ट और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट सौतेली बहनें हैं. दरअसल पूजा भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी है जबकि आलिया दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी है.
2) काजोल- रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और काजोल रियल लाइफ में कजिन हैं. दरअसल काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी फर्स्ट कजिन थे. यही कारण हैं कि ये दोनों एक्ट्रेस भी बहनें लगती हैं.
3) जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर

शनाया कपूर और जाह्नवी कपूर भी कजिन हैं. दरअसल जाह्नवी के पिता बोनी कपूर और शनाया कपूर के पिता संजय कपूर सगे भाई हैं.
4) काजोल और तनिषा मुखर्जी

काजोल और तनिषा मुखर्जी रियल लाइफ बहनें हैं. दोनों की मां तनुजा और पिता शोमू मुखर्जी हैं. बता दे तनीषा ने भी कुछ फिल्मों में काम किया हैं लेकिन उन्हें अपनी बड़ी बहन काजोल और मां तनुजा कितनी सफलता नहीं मिली.
5) करीना कपूर और करिश्मा कपूर

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और करीना कपूर सगी बहनें हैं. दरअसल ये दोनों ही खूबसूरत अदाकारा बबीता और रणधीर कपूर की बेटियां हैं.
6) परिणिति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और परिणिति चोपड़ा दोनों कजिन हैं. दरअसल प्रियंका और परिणिति के पिता सगे भाई हैं. हुनरबाज के मंच पर परिणिति चोपड़ा ने कंटेस्टेंट को दिया खास तोहफा.. जानिए कीमत
7) शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

अपने ठुमकों से यूपी बिहार लूटने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी सगी बहनें हैं. बता दे इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं.
8) नम्रता शिरोड़कर और शिल्पा शिरोड़कर

90 के दशक की मशहूर नम्रता शिरोड़कर और शिल्पा शिरोड़कर भी सगी बहनें हैं. बता दे नम्रता शिरोड़कर ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की हैं.