बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हैं और हर साल यहां अपना करियर बनाने के लिए लाखों लोग आते हैं लेकिन चुनिन्दा लोगों को ही सफलता मिल पाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स देखने को मिले हैं, जिन्होंने कई सालों तक लगातार संघर्ष किया और फिर उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली लेकिन आज इस लेख में हम 7 ऐसे अभिनेत्रियों की सूची लाए हैं, जिन्होंने 18 से भी कम उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में ‘अबोध’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी. ALSO READ: सुरेश वाडेकर ने रिजेक्ट किया था माधुरी दीक्षित का रिश्ता? जाने पूरी सच्चाई
डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ 16 साल की उम्र में बॉबी फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थी. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस फिल्म के बाद उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी और फिल्मों से दूरियां बना ली थी.
पूनम ढिल्लन

साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिशूल’ से पूर्व मिस इंडिया पूनम ढिल्लन ने डेब्यू किया था. जब ये फिल्म रिलीज हुई तब उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी.
काजोल ने 1992 में किया बॉलीवुड डेब्यू

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने साल 1992 में ‘बेखुदी’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान काजोल की उम्र सिर्फ 17 साल थी. ALSO READ: फेयर स्किन पर सवाल करने वाले ट्रोलर्स को काजोल ने दिया करारा जवाब
अदा शर्मा

द केरल स्टोरी से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा ने साल 2008 में ‘1920’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी.
दिव्या भारती

दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती ने भी साल 1992 में सिर्फ 16 साल की उम्र में ‘विश्वात्मा’ फिल्म से डेब्यू किया था. हालाँकि बेहद छोटी उम्र में ही उनका निधन हो गया था.
करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर के बारे में बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि वह ‘कपूर खानदान’ की पहली बेटी थी, जिसमे बॉलीवुड में करियर बनाया. सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्होंने ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से डेब्यू किया.