पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी खुबसूरती के कारण भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी पसंद की जाती हैं. जब भी किसी लड़की सुन्दर की बात की जाती हैं तो ऐश्वर्या राय का नाम लिया जाता हैं. समय-समय पर इस दिग्गज एक्ट्रेस की हमशक्ल की चर्चा होती हैं. आज इस लेख में हम दुनिया की 6 ऐसे लड़कियों के बारे में बात करेंगे जिसकी शक्ल ऐश्वर्या से मिलती हैं.
1) आशिता सिंह
2) मानसी नायक
Advertisement
मराठी एक्ट्रेस मानसी नायक की शक्ल भी ऐश्वर्या से काफी मिलती हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह हुबहू ऐश्वर्या की तरह दिख रही थी. यहाँ तक की उनका ड्रेसअप भी पूर्व मिस वर्ल्ड की तरह था.
3) आमना इमरान
पाकिस्तानी की फेमस टिक टॉक स्टार आमना इमरान अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट्स से ऐश्वर्या के गानों की विडियो पोस्ट करती रहती हैं. इन विडियो को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होता हैं कि असली ऐश्वर्या कौनसी हैं.
4) अमृता सजू
अमृता सजू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या की फिल्मों के कई सीन रीक्रिएट किए थे. जिसके बाद से वह ऐश्वर्या की हमशक्ल के नाम से फेमस हो चुकी हैं.
5) महलाघा जबेरी
ईरान फेमस मॉडल महलाघा जबेरी की शक्ल भी ऐश्वर्या राय से काफी मिलती हैं. महलाघा की भूरी आंखें बिल्कुल मिसेज बच्चन की तरह हैं. वर्ष 2019 में महलाघा भारत आई थीं.
6) स्नेहा उलाल
साल 2005 में सलमान खान की फिल्म ‘लकी’ फिल्म से डेब्यू करने वाली स्नेह उलाल की शक्ल ऐश्वर्या राय से काफी मिलती हैं. ऑंखें और चेहरे की बनावट काफी हद तक एक जैसी हैं.