Pathaan OTT Release: सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम की फिल्म पठान (Pathan) ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. कोरोना काल के बाद से ओटीटी पर फ़िल्में देखने के चलन काफी बढ़ गया हैं. यही कारण हैं कि ओटीटी पर पठान को देखने के लिए फैन्स लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे.
22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी पठान

शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान के चाहनें वालों का अब इंतजार खत्म हो गया हैं. दरअसल ये फिल्म अब 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी. पीपिंग मून की खबर के अनुसार सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पठान’ फिल्मी पर्दे पर रिलीज होने के पूरे 56 दिनों बाद 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया हैं कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस बात की पुष्टि की हैं कि फिल्म में कुछ डिलीट किए गए सीन्स, जिसमें ‘पठान’ के ओरीजिन को एक्सप्लेन सीन के साथ कुछ और डिलिटेड सीन्स भी दर्शकों को ओटीटी वर्जन में देखने को मिल सकते हैं.
फिल्म ने किया 500+ करोड़ का बिजनेस

पठान को रिलीज होने से पहले काफी आलोचनाओं और बॉयकोट का सामना करना पड़ा था लेकिन जब से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, तब से फिल्म ने बंपर कमाई की हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर ने मुताबिक ‘पठान’ ने केवल भारत में ही 500+ करोड़ से अधिक का कनेक्शन किया हैं.
भारत के आलावा ये फिल्म अभी तक अमेरिका, कनाडा, यूएई, मिस्र, यूके, ऑस्ट्रेलिया जैसे न्यूजीलैंड में धमाल मचा रही हैं. इन सब के बीच अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं. इसके आलावा जॉन अब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे सीनियर कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी हैं जो की आकर्षण का केंद्र हैं.