नाम और शोहरत कमा लेने के बाद हर कोई आपके पीछे भागते है। आपसे जुड़े हर एक चीज़ जानना चाहते है। आपसे जुड़ी हर एक चीज़ खास हो जाती है।ठीक ऐसा ही होता है बॉलीवुड के फेमस सितारों के साथ। बॉलीवुड में नाम कमाने के साथ साथ वह ढेर सारे फैंस भी कमाते है और यही फैंस अपने फेवरेट के बारे में सबकुछ जानने की इक्षा रखते हैं।
उनसे जुड़ी हर एक खबर पर फैंस की नज़र होती है और बात करे सितारों के बचपन की तस्वीर की तो कोई क्यों पीछे रहेगा ।सितारों की बचपन की तस्वीरें देखने के लिए फैंस उत्सुक रहते है। चलिए आज एक बॉलीवुड सितारे से जुड़ी उसकी बचपन की तस्वीर के बारे में बात करते है। ये बॉलीवुड का सितारा अब तक ढेरो हिट मूवी दे चुका है।साथ ही अपनी कॉमेडी से लाखों लोगो को हँसाया हैं। यही नही अपनी कॉमेडी से सबको हँसाने वाले एक्टर एक समय पर विलेन भी रह चुके है। क्या आपको जरा भी भनक लगी कि यह एक्टर कौन है?
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह एक्टर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे है।अगर अब भी आप एक्टर की नाम को लेकर कंफ्यूज है तो बता दे की यह एक्टर कोई और नही बल्कि रितेश देशमुख है।बता दे कि रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके थे।रितेश बचपन में काफी शरारती किस्म के थे। एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया था कि वह बचपन में किसी को ये बताने से कतराते थे कि उनके पिता मिनिस्टर हैं, वह कहते थे कि उनके पिता किसान हैं। Also Read : रितेश-जेनेलिया का कमरा देखकर अक्षय कुमार को आ गया चक्कर
View this post on Instagram
वायरल तस्वीर में रितेश अपनी माँ वैशाली देशमुख के साथ नज़र आ रहे है। इसी के साथ एक और फ़ोटो वायरल हो रही है जिसमे रितेश अपने बड़े भाई अमित देशमुख के साथ साईकल पर बैठे नज़र आ रहे है। अगली तस्वीर में रितेश अपने काका काकी और भाइयों के साथ बैठे नज़र आ रहे है बीच मे बैठा बच्चा एक्टर रितेश देशमुख है। Also Read : मन्नत पर होने वाली पार्टीज को लेकर रितेश देशमुख ने किया बड़ा खुलासा, SRK की खोली पोल