टीवी जगत का सबसे मनोरंजक शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने जा रहा हैं. दरअसल कुछ महीनों पहले ये शो एयर ऑफ हो गया था, जिसके कारण फैन्स काफी दुखी थे लेकिन फैन्स के लिए अच्छी बात ये हैं कि जल्द ही इसकी वापसी हो रही हैं.
शो को लेकर कई बड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं, इसके आलावा कपिल शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ फोटो शेयर करते हुए फैन्स के मन उत्सुकता बढ़ा दी हैं. दरअसल फोटो में कपिल का एक पुराना साथी भी दिखाई दे रहे हैं जो शायद इस शो में दिखाई देने वाला हैं.
new beginning with all the old faces 😜 🤩 #tkss #thekapilsharmashow #blessings #gratitude #comingsoon ❤️🙏 pic.twitter.com/RSg5Ywjwo8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 18, 2021
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शो के स्टार कास्ट के साथ फोटो शेयर की. इस फोटो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चन्दन प्रभाकर और भारती सिंह दिखाई दे रहे हैं. हालाँकि फोटो में आकर्षण का केंद्र सुदेश लहरी हैं. दरअसल सुदेश और कपिल पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं. जबकि कृष्णा और सुदेश की अद्भुत बोन्डिंग भी किसी से छुपी नहीं हैं.
कपिल शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि, “सभी पुराने चेहरों के साथ एक नई शुरुआत. #tkss”
कपिल द्वारा शेयर फोटो के बाद कयास ये लगाए जा रहे हैं कि शो के आगामी सीजन में सुदेश भी लोगों को गुदगुदाते हुए दिखाई देंगे. मीडिया की माने तो अब ये शो अगस्त में फिर से शुरू हो रहा हैं. अभी तक डेट की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं लेकिन मीडिया में रिपोर्ट् ये हैं कि ये शो 21 अगस्त से शुरू होगा.
अर्चना पूरन सिंह होगी जज
मीडिया में कुछ दिनों पहले ये खबरें थी कि अब अर्चना पूरन सिंह इस शो का हिस्सा नहीं होगा लेकिन अब ये साफ़ हो गया हैं कि अर्चना पहले की ही तरह जज की कुर्सी पर दिखाई देगी.