बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर 2 का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है उसके बाद से ही वह लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म में सनी देओल को एक बार फिर से तारा सिंह और अमीषा पटेल को सकीना के किरदार में देखने के लिए फैंस बहुत ही बेताब हैं. इस किरदार में दोनों फिल्मी सितारों को देखने के लिए अब दर्शकों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. सोशल मीडिया पर गॉसिप्स के मुताबिक इस फिल्म को इसी साल रिलीज किया जाएगा.
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह बताया गया है कि इस फिल्म को इसी साल अगस्त के महीने में रिलीज किया जा सकता है. ये एक देशभक्ति फिल्म है इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को 15 अगस्त के आसपास स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं. जिससे एक तरफ इसे छुट्टी का फायदा मिलेगा और दूसरा फायदा यह होगा कि उस समय माहौल भी देशभक्ति भरा होता है.
हाल ही में फिल्म गदर 2 का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. इस वायरल सीन में सनी देओल को बैलगाड़ी का पहिया उठाकर लड़ते हुए देखा गया था. इस फिल्म को लेकर कुछ समय में विवाद भी हुआ है लेकिन फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. Also Read : Gadar 2 : सामने आया तारा सिंह का फर्स्ट लुक, हैंडपंप नहीं बल्कि इस चीज से मचाएंगे गदर
फिल्म की पोस्ट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए लिखा, फिर से एक ब्लॉकबस्टर. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत उत्साहित हूं बस पिछली फिल्म का मजा किरकिरा ना हो. एक और यूजर ने इस फिल्म को लेकर पूछा कि इस फिल्म में जो बचा था अब उसका किरदार कौन निभाएगा? एक और यूजर ने लिखा एक बार फिर से गदर मचाने को तैयार है फिल्म गदर. आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर उससे ठीक 1 दिन पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ने तारीख बुक कर रखी है. 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है. Also Read : वायरल हुई गदर 2 की अनदेखी फोटो, अलग अंदाज में दिखाई देगी सकीना