The Kerala Story: लगातार विरोध प्रदर्शन और विवादों के बीच 5 मई (शुक्रवार) को द केरल स्टोरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. रिलीज के बाद से फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं. इस बेहद भावुक कर देने वाली फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड किरदार में हैं जबकि योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने भी अहम किरदार निभाए हैं.
इसी बीच खबर ये आ रही हैं कि द केरल स्टोरी फिल्म 12 मई(आज) 37 देशों में रिलीज होगी. बता दे ये फिल्म धर्मांतरण जैसे मुद्दें पर बनी हैं ऐसे में इस फिल्म को लेकर राजनीती होना तो तय था. जिसके कारण इस फिल्म को कुछ राज्यों में बैन भी कर दिया गया हैं हालाँकि कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां फिल्म को टैक्स फ्री किया गया हैं. ALSO READ: The Kerala Story की सफलता के बाद निशाने पर आए कपिल शर्मा, बॉलीवुड एक्टर ने सुनाई खरी-खोटी
37 देशों में रिलीज होगी The Kerala Story

द केरल स्टोरी फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड़ रूपए था हालंकि शुरूआती 7 दिन में फिल्म ने 81+ करोड़ की बंपर कमाई कर डाली हैं. फिल्म की सफलता के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा ने फैन्स को समर्थन और प्यार के लिए शुक्रियां किया हैं. इसी बीच इस अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो सिनेमाघरों में हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं, इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार देने के लिए शुक्रियां.’
View this post on Instagram
बता दे फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया था और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इसके बाद से फिल्म लगातार 7 दिन जबरदस्त कमाई की हैं. फिल्म ने गुरूवार(11 मई) को 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया हैं और फिल्म की पहले 7 दिन की कमाई 81.36 करोड़ रूपए हो गई हैं. माना ये जा रहा हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम 250 करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं. ALSO READ: The Kerala Story के बाद इस फिल्म में नजर आएगी अदा शर्मा, निभाएगी पुलिस ऑफिसर का किरदार