The Kerala Story: लगातार विवादों और विरोध प्रदर्शन के बाद द केरल स्टोरी फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और जबरदस्त कमाई कर रही है. दरअसल रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में खूब बवाल हुआ था. एक तरफ पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया हैं जबकि तमिलनाडु के कई इलाकों में इसकी स्किनिंग पर खूब हंगामा हुआ. लेकिन सबसे अच्छी बात ये हैं कि फिल्म सभी विवादो को नजरंदाज़ करते हुए बंपर कमाई कर रही हैं.
उत्तर-प्रदेश में टैक्स फ्री हुई The Kerala Story

एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को अपने राज्य में बैन कर दिया हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया हैं. दरअसल ये कहना गलत नहीं होगा कि इन सभी विवादों से फिल्म को फ्री में पब्लिसिटी मिल रही हैं जोकि फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण भी हैं. ALSO READ: The Kerala Story के बाद इस फिल्म में नजर आएगी अदा शर्मा, निभाएगी पुलिस ऑफिसर का किरदार
फिल्म ने गुरूवार(11 मई) को 12.50 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया हैं. जिसके बाद 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में 81.36 करोड़ का कलेक्शन कर डाला हैं. इन सब के बीच फिल्म की सफलता के बाद एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने कपिल शर्मा पर निशाना सादा है. उनका कहना हैं कि फिल्म प्रोमोशन या कपिल शर्मा के शो में जाने से हिट नहीं होती हैं.
The Kerala Story की सफलता के बाद KRK ने किया ट्वीट

कपिल शर्मा पर निशाना सादते हुए केआरके ने कहा, ‘निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से ठीक 9 दिन पहले फिल्म द केरला स्टोरी का ट्रेलर रिलीज किया और यह एक ब्लॉकबस्टर है. यह एक और सबूत है कि शहर शहर भीख मांगने से फिल्म हिट नहीं होती. कपिल शर्मा के शो पर जाने से फिल्म हिट नहीं होती.’ ALSO READ: Sudipto Sen Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं The Kerala Story फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन
Producers released film #TheKeralaStory trailer just 9 days before the release of the film. And it’s a blockbuster. It is one more proof, Ki Shahar Shahar Bheekh Maangne Se film hit Nahi hoti. Kapil Sharma Ke show Par Jaane se film hit Nahi hoti.
— KRK (@kamaalrkhan) May 9, 2023