The Kerala Story: द केरल स्टोरी फिल्म इन दिनों छाई हुई हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन और विवादों के बीच ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसके बाद से फिल्म छप्पड़फाड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म की सफलता के बाद अभिनेत्री योगिता बिहानी काफी खुश हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी बात कहीं जोकि बेहद हैरान वाली हैं.
द केरल स्टोरी फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग करने वाले योगिता का कहना हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर हो रहे विवाद से उनके पिता काफी डरे हुए हैं.
The Kerala Story फिल्म को लेकर हो रहा हैं विवाद

द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी धर्मांतरण पर आधारित हैं ऐसे में फिल्म को लेकर खूब विवाद हो रहा हैं और देश के कई राज्यों में फिल्म को बैन भी कर दिया गया हैं. इसी बीच DNA से बातचीत के दौरान योगिता ने कहा, ‘हमने बेहद ही ईमानदारी और कड़ी मेहनत से इस फिल्म को बनाया है. दरअसल हमारे लिए ये फिल्म एक कॉलेज प्रोजेक्ट की तरह था, जिसे हमने बेहद डेडिकेशन के साथ काम किया और फिर लोगों के सामने सबमिट कर दिया. हमें ये मालूम नहीं था कि फिल्म रिलीज के बाद ऐसा होगा. हम सब इस बात से भी काफी हैरान हैं कि ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म की सफलता के बाद हम सोच रहे है कि अच्छा ये भी हो सकता है.’ ALSO READ: आज 37 देशों में रिलीज होगी The Kerala Story, एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कहीं दिल को छू लेने वाली बात
डरे हुए हैं The Kerala Story की एक्ट्रेस योगिता के पिता

एक तरफ द केरल स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. दूसरी तरफ कई राज्यों में इसका विरोध हो रहा हैं. इस मामलें पर बात करते हुए योगिता ने बताया कि ‘फिल्म को लेकर हो रहे विवाद से मेरे पिता काफी डरे हुए हैं. वह मुझे रोज पूछते हैं कि तुम बिना किसी परेशानी के आराम से घर जा रही हो न?. वह डरे हुए हैं और मैं रोज उन्हें अच्छी-अच्छी चीज़े बताती हूँ. मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूँ कि सब ठीक चल रहा हैं. मैं उन्हें डरा नहीं सकती हूँ.’ ALSO READ: अदा शर्मा से लेकर योगिता तक जानिए ‘The Kerala Story’ की पूरी स्टार कास्ट की फीस