The Kerala Story: द केरल स्टोरी फिल्म इन दिनों छाई हुई हैं. दरअसल इस फिल्म के रिलीज होने से पहले खूब विवाद और विरोध प्रदर्शन हुआ था लेकिन रिलीज के बाद से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तांडव कर रही हैं. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही हैं और फिल्म कलेक्शन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा हैं. 40 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. सभी उनकी एक्टिंग की तारीफ करे हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम अदा शर्मा के बारे में एक बेहद दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं. ALSO READ: आज 37 देशों में रिलीज होगी The Kerala Story, एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कहीं दिल को छू लेने वाली बात
The Kerala Story अभिनेत्री अदा शर्मा ने बदला नाम

द केरल स्टोरी फिल्म के बाद अगर किसी अभिनेत्री को सबसे अधिक फायदा हुआ हैं वो और कोई नहीं बल्कि अदा शर्मा हैं. इसी बीच अदा का एक इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. जिसमे उन्होंने पावली मल्होत्रा के सामने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया.
बातचीत के दौरान अदा शर्मा ने खुलासा किया कि उनका असली नाम अदा शर्मा नहीं बल्कि चामुंडेश्वरी अय्यर हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनका ये नाम बोलने में थोडा कठिन था, जिसके चलते उन्होंने नाम बदलने का फैसला किया. ALSO READ: Adah Sharma Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं ‘The Kerala Story’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा
अदा शर्मा का करियर (The Kerala Story)

अदा शर्मा द केरल स्टोरी के बाद रातोंरात स्टार बन चुकी हैं. हालाँकि उन्होंने साल 2008 में ‘1920’ फिल्म से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने Commando 2, Commando 3 और सेल्फी सहित लगभग डेढ़ दर्जन फ़िल्में की. फिल्मों के आलावा अदा ने अब तक पुकार, द हॉलिडे और मीट क्यूट सहित पांच वेबसीरीज में भी काम किया हैं.