The Kerala Story : फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ इस समय सबसे अधिक सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभा रही अदा शर्मा की एक्टिंग की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। अभिनेत्री फिल्म की सफलता को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई है सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के 40 देशों में इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी इस फिल्म के रिलीज से लगे बैन को हटा दिया गया है।

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को CBFC द्वारा ए सर्टिफिकेट दिया गया था। इस फिल्म को 18 वर्ष के दर्शक देख सकते हैं। वही सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म से 10 बोल्ड सींस को हटाया गया था, लेकिन अदा शर्मा ने इस फिल्म से डिलीट किए गए एक सीन की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
View this post on Instagram
अदा ने शेयर की डिलीट किए गए सीन की तस्वीर (The Kerala Story)
अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार फोटोस शेयर की है। जिसमें पहली फोटो और इस तस्वीर में वह सीन मौजूद है जिसे सेंसर बोर्ड द्वारा हटाया गया था। वहीं दूसरी फोटो में अभिनेत्री फिल्म प्रोड्यूसर आशिन ए शाह के साथ विदेशों में मिल रहे फिल्म के रिस्पांस को देखती नजर आ रही है। जहां इस फिल्म को देखने के लिए शो हाउसफुल जा रहे हैं। इसके साथ ही अदा शर्मा ने कनाडा और अमेरिका के फैंस को कैप्शन में शुक्रिया भी कहा है। वही अंतिम फोटो में अदा शर्मा को एक भैंस के साथ देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने बताया कि UK में फिल्म के रिलीज होने को लेकर वह बहुत अधिक एक्साइटिड है।
View this post on Instagram
जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल (The Kerala Story)
भारत में केरला स्टोरी 5 मई को रिलीज हुई थी, जिसमें लव जिहाद धर्मांतरण और आतंकी संगठन आईएसआईएस पर आधारित फिल्म को दर्शाया गया है। इसके साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तहलका मचाने में कामयाब रही, और इस फिल्म का काफी शानदार प्रदर्शन रहा ।जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब की लिस्ट में शामिल की जा सकती है। साल 2023 की यह फिल्म दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे देश के कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिसके चलते आराम से आप इस फिल्म का आनंद सिनेमा घर में उठा सकते हैं।
Read Also:-IPL के एक सीजन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे अधिक रन बनाने वाले 4 बल्लेबाज