हमने भारत में कई खिलाड़ियों के लव स्टोरी के बारे में सुना होगा, कुछ खिलाड़ियों की बीवी एक मॉडल है, कुछ की एक्ट्रेस तो कुछ की बीवियां बचपन की दोस्त। पर आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे है वो है दलीप सिंह राणा जिसे लोग ‘द ग्रेट खली’ के नाम से भी जानते है, इनकी लव स्टोरी दूसरे खिलाड़ियों से अलग हैं। चलिए जानते है, इनकी लव स्टोरी के बारे में।

भारत के पहले पहलवान, जिन्होंने ‘वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट’ में अपना नाम बनाया

7 फुट 1 इंच लंबे पहलवान दलीप सिंह राणा जिसे लोग ‘द ग्रेट खली’ के नाम से जानते है, जिन्होंने ‘वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट’ (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के इतिहास में प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड हैवीवेट’ टाइटल का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया हैं।

खली किस तरह विरोधियों पर विजय हासिल किया करते थे उससे तो सब वाकिफ होंगे ही, पर आपको पता नही होगा वे असल जिंदगी में एक लविंग हसबैंड और बिंदास पिता हैं। उन्हें रिंग में अपने विरोधियों की हड्डियां तोड़ना जितना पसंद है उतना ही अपनी पत्नी को डिनर डेट पर ले जाना और अपनी बेटी अवलीन के साथ सेल्फी क्लिक कराना।

एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम किया करते थे खली
आपको बता दे खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धीरैना गांव में सात भाई-बहनों के एक गरीब परिवार में हुआ था। गरीबी के कारण कम उम्र में ही सुरक्षा गार्ड का काम करने लगे खली की जीवन तब बदली जब एक पुलिस के एक अधिकारी की नजर उन पर पड़ी। उस अधिकारी का खेल विकास प्राधिकरण के साथ मजबूत संबंध होने के कारण उन्होंने ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने में उनकी मदद की थी।

खली के जिंदगी का टर्निंग पॉइंट
उस अधिकारी के मदद के बदौलत और अपनी कड़ी मेहनत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में एक विशेष कुश्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उन्हें चुना गया, यहीं से उनके जिंदगी का नया सफर शुरू हुआ,और इसके बाद उन्होंने ‘वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट’ (WWE) में कदम रखा।

6 अप्रैल 2006 को उन्होंने दिग्गज रेसलर ‘द अंडरटेकर’ को पछाड़ते हुए WWE टेलीविजन में डेब्यू किया था। यही नहीं उन्होंने ‘वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप’, ‘7-मैन
रॉयल रंबल विनर’, ‘स्लैमी अवार्ड’ जैसे कई खिताब अपने नाम किए।

दिल्ली में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक कर चुकी ‘द ग्रेट खली’ की पत्नी हरमिंदर कौर इसी यूनिवर्सिटी से स्पेनिश भाषा में डिप्लोमा भी कर चुकी हैं। अपनी प्रोफेशन करियर में इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद परिवार के साथ-साथ अपने करियर में भी बैलेंस बनाए रखा है इन्होंने।

परिवार के कहने पर दोनों पहली बार मिले थी
दूसरे खिलाड़ियों के जैसा इस खिलाड़ी के लव स्टोरी में ऐसा कुछ नही था, खली और हरमिंदर पहली बार परिवार के कहने पर मिले थे, एक संयोगवश, लेकिन प्लानिंग के साथ। अपने करियर बनाने के दौरान खली और हरमिंदर एक-दूसरे को पसंद करने लगे, इसी तरह दोनो ने शादी कर ली, और आज उनकी एक बेटी भी हैं।

शादी के बाद ही दलीप सिंह का रेसलिंग करियर चमकने लगा, और वही पांच साल बाद उन्होंने WWE में ‘वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप’ का खिताब जीता। तभी से उन्हें ‘द ग्रेट खली’ नाम से जाना-जाने लगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी ‘कुल संपत्ति लगभग 43.57 करोड़ रुपए बताई जाती हैं।