The Great Khali : द ग्रेट खली ने WWE की रिंग में भारत का नाम रौशन करते हुए दुनियाभर के बड़े-बड़े धुरंधरों को पटखनी दी हैं. हालंकि अब उन्होंने WWE रिंग को अलविदा कह दिया हैं. दरअसल रेसलर होने के साथ-साथ वह एक्टर भी हैं और अब तक कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं The Great Khali

रेसलिंग रिंग में द ग्रेट खली के नाम से पहचान बनाने वाले इस दिग्गज का असली नाम दिलीप सिंह राणा हैं. WWE में करियर बनाने से पहले वह पंजाब पुलिस में थे. बात उनकी नेट वर्थ की करें तो आईबी टाइम्स की खबर के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 6 मिलियन डॉलर हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 49 करोड़ रूपए के बराबर हैं.
द खली की कमाई का मुख्य स्रोत्र ब्रांड एंबेसडर के रूप में आता हैं. दरअसल अम्बुजा सीमेंट और मैथन स्टील जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर रहे हैं. इसके आलावा उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन्हें हिमाचल प्रदेश ‘प्लास्टिक फ्री’ का भी ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ हैं. ALSO READ : द ग्रेट खली की पत्नी हैं बला की खबूसूरत, फोटो देख आप हो जाएगे दीवाने
कहाँ से होती हैं The Great Khali कमाई?

द ग्रेट खली ने साल 2014 में WWE से संन्यास का ऐलान किया था. हालाँकि भारत वापसी लौटने के बाद उन्होंने खुद की एक रेसलिंग अकैडमी खोली थी और वर्तमान में वह इसी पर काम कर रहे हैं. अकैडमी में वह देश के युवा पीढ़ी को ट्रेनिंग देते हैं. इसके आलावा बताया ये भी जाता हैं कि उन्हें कई ढाबे भी हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती हैं.
इंटरनेशनल स्टार द ग्रेट खली की रेसलिंग एकेडमी पंजाब के जालंधर के कांगनीवाल गांव में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी अब तक लगभग 400 से ज्यादा युवाओं को ट्रैन किया जा चूका हैं. इसके आलावा खली का एक यूट्यूब चैनल भी हैं, जिस पर अपनी एकेडमी की रेसलिंग की विडियो पोस्ट करते रहते हैं. ALSO READ: द ग्रेट खली ने अर्शी खान के लिए की अश्लील बात, विडियो हुई वायरल