Television Vamps: टेलीविजन इंडस्ट्री(television industry) के सीरियल्स को लोग बहुत पसंद करते हैं। हर घर में सास बहू के ड्रामे टीवी पर चलते रहते हैं। ऐसे में अक्सर यह देखा जाता है कि टेलीविजन के सीरियल में लीड एक्ट्रेस के लाइफ में खलनायक तूफान मचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती । और यह खलनायक है ना सिर्फ उनके जीवन में तबाही मचाती है बल्कि दूसरों के पति पर बुरी नजर भी डालती शुरु कर देती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही खलनायक उसके बारे में बताएंगे जिन्होंने दांवपेच कर दूसरे को पति को अपना बनाने के लिए सारी हदों को पार कर दिया।
सीरत कपूर (चीनी) Seerat Kapoor (Chini)
सीरत कपूर ने सीरियल इमली में चीनी का रोल प्ले किया था। जिसमें उन्होंने अथर्व की शादी से पहले उन पर डोरे डालती थी। लेकिन अथर्व के शादी के बाद भी चीनी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। अथर्व भी चीनी से बेइंतहा मोहब्बत करता था। लेकिन चीनी की सच्चाई सामने आने के बाद अथर्व ने उसे पीछा छुड़ाने की कोशिश की थी।

लीना जुमानी (तनु)Leena Jumani (Tanu)
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल कुमकुम भाग्य में लीना जुमानी ने तनु का रोल प्ले किया था। जिसमें वह प्रज्ञा और अभिमन्यु के बीच दरार डालने की पूरी कोशिश करती दिखाई दी थी। अभिमन्यु को फसाने के लिए जाल बिछा दी थी।

मेहरा मिश्रा (मल्षिका)Mehra Mishra (Malshika)
मेहरा मिश्रा ने टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी में मल्षिका का रोल प्ले किया था। वह लक्ष्मी के पति पर जमकर डोरे डालते नजर आई थी। मल्षिका ने ऋषि और लक्ष्मी को अलग करने की भरपूर कोशिश की थी।

संभावना मोहंती (दामिनी) Sambhavna Mohanty (Damini)
टीवी सीरियल राधामोहन में संभावना ने दामिनी का रोल प्ले किया था। जिसमें वह मोहन पर डोरे डालते नजर आई। मोहन की शादी के बाद भी राधा और मोहन की बीच दरार डालने की कोशिश करती रही।

मदालसा शर्मा( मधुलिका )Madalsa Sharma (Madhulika)

मदलसा शर्मा ने सीरियल अनुपमा में काव्य का रोल प्ले किया था। और वह जमकर बलराज डोरे डालती थी और वनराज भी उस से मोहब्बत कर बैठा था। और दोनों ने शादी भी कर ली थी।
छवि पांडे (माया)Chhavi Pandey (Maya)

सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना लीड रोल में है। जबकि छवि पांडे इस सीरियल में माया का रोल प्ले करती हैं और उन्होंने अनुज को अपना बनाने के लिए सारी हदें पार कर दी।
ऐश्वर्या शर्मा (पत्रलेखा )Aishwarya Sharma (Patralekha)
सीरियल गुम है किसी के प्यार में ऐश्वर्या ने पत्रलेखा का रोल प्ले किया। जिसमें उन्होंने विराट पर जमकर डोरे डाले है और उसको अपना बनाने के लिए खूब जहर घोलें और आखिरकार पत्रलेखा विराट से शादी कर भी ली।
ईशा मालवीय (जैस्मिन) Isha Malviya (Jasmine)
सीरियल उड़ारिया में जैस्मिन का रोल प्ले करने वाली ईशा मालवीय फतेह पर डोले डालती हैं।
टीना फिलिप (रिया) Tina Philip (Ria)

कुमकुम भाग्य में टीना फिलिप ने रिया का रोल प्ले किया था और वह अपनी बहन प्राची के पति पर यह दिल हार बैठी थी। जिसके लिए उसने हर संभव कोशिश की दोनों के अलग करने के लिए।
ये भी पढ़ें-Bollywood Gossip:ऐश्वर्या राय से लेकर रेखा तक बॉलीवुड की इन टॉप 8 अभिनेत्रियों के रहे हैं सबसे अधिक अफेयर