राजोशी: बॉलीवुड के जानें मानें अभिनेता और मशहूर खलनायक आशीष विद्यार्थी ने 25 मई(गुरूवार) को 57 साल की उम्र में दूसरी शादी रचा ली हैं. जिसके कारण वह चर्चाओं में आ गए हैं. एक्टर ने असम की रुपाली बरुआ को अपना जीवनसाथी बनाकर सभी को हैरान दिया हैं.
पहली पत्नी राजोशी ने तोड़ी चुप्पी

आशीष और रुपाली की शादी की खबर पर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आया रहे हैं. इसी बीच आशीष की पहली पत्नी राजोशी ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान अपने टूटे रिश्ते पर अपना दर्द बयाँ किया.
राजोशी ने बताया कि वह 2021 से ही आशीष से अलग रह रही हैं. पिछले साल अक्टूबर में तलाक की याचिका दायर की गई थी. उन्होंने बताया कि “हां हमने लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी. हम अच्छे दोस्त हैं और इसे हमने इसे पब्लिक नहीं करने का फैसला किया. बीतें 22 साल मेरी लाइफ के सबसे खूबसूरत पल थे. आप आशीष से पूछोगे तो उनका जवाब भी यही होगा.” ALSO READ: 22 साल साथ रहने के बाद Ashish Vidyarthi ने क्यों दिया पहली पत्नी को तलाक, एक्टर ने दिया जवाब

आगे उन्होंने कहा, ‘आशीष एक शानदार पार्टनर थे. हमने कई साल तक एक साथ ट्रेवल किया हैं. हम दोनों में काफी चीजें कॉमन थी लेकिन दोनों में काफी चीजें अलग भी थी. लेकिन फिर भी कभी टकराव नहीं हुआ.”
“हमारा एक बेटा पर्थ हैं, जिसकी अच्छी परवरिश में उनकी अहम भूमिका रही हैं. दरअसल लोगों को लगता हैं कि बच्चें के लिए मां सब कुछ करती हैं. लेकिन एक पिता की भूमिका सबसे बड़ी होती हैं. मैं खुद एक आर्टिस्ट हूँ और समय के साथ मुझे इस बात का अहसास हुआ कि कोई भी चीज मुझे रोक नहीं सकती हैं. फिर मुझे पता चला कि आशीष का भविष्य अलग हैं. मैंने किसी रिश्ते में बांधे रखकर घुटने की जगह अपनी ख़ुशी चुनी.”
राजोशी ने कहा आशीष ने नहीं दिया धोखा

सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि आशीष ने अपनी पहली पत्नी को धोखा दिया हैं. हालाँकि सच्चाई ये नहीं हैं. राजोशी ने कहा, ‘आशीष ने मुझे धोखा नहीं दिया हैं. उनकी सपोर्ट की वजह से मैंने अलग होने का फैसला किया. हम बिना किसी लड़ाई-झगड़े के अलग हुए. हम अब भी अच्छे दोस्त की तरह रह रहे हैं. मैं इस बात से खुश हूँ कि उन्होंने शादी की. लेकिन मैं दूसरी शादी नहीं करना चाहती हूँ. वैसे तो हर किसी को दूसरा मौका जरुर मिलना चाहिए. उन्हें जरुरत थी तो उन्होंने शादी कर ली. मैं उन्हें शादी के लिए शुभकामनाएं देती हूँ.” ALSO READ: Ashish Vidyarthi-Rupali Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ