Tarot Card Reading 20 May 2023: 20 मई यानी दिन शनिवार का बहुत ही महत्वपूर्ण है। टैरो कार्ड के मुताबिक आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए पॉजिटिव रहेगा। वही सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। मेष राशि वाले बड़े लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद ले। मिथुन राशि वाले फैमिली वालों के साथ कुछ टाइम स्पेंड करेंगे।
मेष राशि(Aries) 21 मार्च 19 अप्रैल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। डाइजेशन भी ठीक रहेगा वही डिसीजन मेकिंग पावर स्ट्रांग रहेगा। हार्ड वर्क करना होगा वही परिणाम अच्छा मिलेगा। लेकिन नहाने के पानी की कुछ बूंदों को केवड़ा के एसेंस को प्रयोग करें।
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई

वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत दिन अच्छा रहेगा। पेट की तकलीफ से आपको रिलीफ मिलेगा। किसी को भी नीचा न दिखाएं और दूसरों से लड़ाई मोल ना ले। नेगेटिव बातें करने से बचें।
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून

फैमिली मैटर की वजह से तनाव हो सकता है। सभी पर भरोसा बिल्कुल भी ना करें। नई नौकरी लगने की संभावना है। फाइनेंशली मजबूत होंगे। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़े।
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई – 22 अगस्त

सिंह राशि के लोग अपने दिल का बेहद ख्याल रखें। किसी के भी बातों से इन्फ्लुएंस ना हो। सक्सेज मिलेगी लेकिन बिल्कुल भी घमंड ना करें। मान सम्मान खुशियां आएंगी।
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर

इस राशि के जातक एनर्जेटिक फील करेंगे हेल्थ भी अच्छा रहेगा। काम करने में मन लगेगा ऑफिस कोई बड़ा फैसला या किसी के बहकावे में ना आए। सभी निर्णय सोच समझ कर लें। किसी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो अच्छा आएगा ईश्वर पर भरोसा रखें।
तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबर

इस जाति के लोग स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें मेडिटेशन करें। और आलस को त्याग कर समय बर्बाद ना करें और काम करें। परिवार में गुड न्यूज़ से सबका मन खुश रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर

इस जातक के लोग अच्छा फील करेंगे और एनर्जीटीक रहेंगे। वहीं महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें। ईश्वर पर भरोसा रखें पार्टनर के साथ घूमने फिरने का प्लान बनेगा
धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबर

राशि के जातकों के लिए हेल्थ के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। वह हेल्थ पर विशेष ध्यान दें। इस जातक के लोग ऑफिस में सेलिब्रेशन कर सकते हैं। पार्टनर के साथ अच्छा रिलेशन जाएगा।
मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी

इस जातक के लोग अपने गुस्से को बिल्कुल भी बाहर न निकलने दें कंट्रोल रखें। तनाव की वजह से निराशा और एनर्जीटीक महसूस नहीं करेंगे। बेफिजूल खर्च से बचें। फैमिली में किसी बात को इग्नोर करें और आपकी कोई अगर आलोचना करता है तो उसके साथ भी अच्छा व्यवहार करें।
कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी

इस जातक के लोगों का समाज सेवा करने में मन लगेगा। फाइनेंसिएली सतर्क रहें। बिना वजह बिल्कुल खर्चा ना करें।
मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च

इस जातक के लोगों को हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। अपने सोने के समय पर ध्यान दें मेडिटेशन करें किसी व्यक्ति पर विश्वास ना करें शुभचिंतकों सलाह ले।
ये भी पढ़ें-Rashifal 18 May 2023: मेष, तुला राशि वाले भूल कर भी न करें गलती, जानें कल का राशिफल