Swara Bhasker Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल और अपने बयानों के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं. इसी बीच वह अपनी शादी के कारण सुर्ख़ियों में हैं. स्वरा ने पिछले महीनें फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की थी और अब उन्होंने पूरे रीती-रिवाजों संग शादी कर ली हैं.
वायरल हुआ Swara Bhasker Wedding Look
View this post on Instagram
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग लुक के कारण छाई हुई हैं. शादी के बेहद खास मौके पर इस अदाकारा ने कोई हैवी लहंगा नहीं बल्कि बनारसी साड़ी पहनी. जिसकी फोटो पर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
नई नवेली दुल्हन स्वरा भास्कर(Swara Bhasker) ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में खूबसूरती अभिनेत्री रेड बनारसी साड़ी पहने साउथ इंडियन दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. फोटो में वह अपने शौहर फहाद अहमद के साथ बेहद रोमांटिक पोज भी देती हुई दिख रही हैं. अभिनेत्री की इन फोटोज पर उनके फैन्स के बेहद प्यारे-प्यारे कमेंट आ रहे हैं. इस दौरान उनकी साड़ी की कीमत को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं.
जानिए स्वरा भास्कर की साड़ी की कीमत

स्वरा ने अपने ब्राइडल लुक को लाल साड़ी के साथ नेकपीस, इयररिंग्स, नथ, माथा पट्टी और मांग टीका पहनकर कम्पलीट किया है. इसके साथ उन्होंने ने अपने हाथों में लाल चूड़ियां भी पहनी हुई है. माथे पर लगी बिंदी उन पर खूब जच रही हैं. बात अगर दुल्हे रजा फहाद की करें तो उन्होंने व्हाइट कुर्ता और गोल्डन नेहरू जैकेट पहनी हैं.

इंटरनेट पर स्वरा की साड़ी की कीमत को लेकर खूब खर्चा हो रही हैं. दरअसल उन्होंने रॉ मैंगो लेबल की बेहद महंगी साड़ी पहनी है. जिसपर गोल्डन बॉर्डर पर हैवी बूटी वर्क किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्वरा की इस खूबसूरत साड़ी की कीमत लगभग 94,800 रुपए है.