Suhana Khan: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने 16 मार्च(गुरुवार) को शादी कर ली हैं. उनकी शादी और प्री-वेडिंग की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. अनन्या की चचेरी बहन की प्री वेडिंग में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की. लेकिन जब इस फंक्शन में सुहाना खान (Suhana khan) पहुंची तो सभी की नजर सिर्फ उन्ही पर टिक गई.
मां की साड़ी पहनकर आई Suhana Khan

बता दे अनन्या पांडे और सुहाना खान बचपन की दोस्त हैं. ऐसे में अपने बचपन की दोस्त की कजिन की शादी में सुहाना एक ग्लैरमस लुक में पहुंची. अलाना की संगीत सेरेमनी में शाहरुख खान की लाडली ने एम्बेलिशड सिल्वर सीक्वेन साड़ी पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज को पहना. सुहाना ने अपने लुक को बेहद कम एक्सेसरीज, न्यूड मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ एकदम सिंपल रखा था.
सुहाना खान ने जो साड़ी पहनी थी, उसके बारे में कहा जा रहा हैं कि ये साड़ी उनकी मां गौरी खान की थी. दरअसल गौरी खान को पहले इस साड़ी में एक फंक्शन में देखा जा चुका है और अब इस साड़ी में उनकी बेटी सुहाना की खूबसूरत फोटोज और वीडियो भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं.

वायरल फोटोज में सुहाना खान का बेहद सिंपल लुक देखकर सभी उनकी तारीफों के पुल बांध रहा हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि वायरल वीडियो में सुहाना असहज नजर रही हैं.
सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विराल भयानी ने सुहाना खान की एक फोटो अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं. जिसमे वह अलाना की संगीत पार्टी से लौटती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी साड़ी हाई हील्स में अटक गई और सुहाना काफी परेशान नजर आई. इसके बाद वह साड़ी ठीक करके अपनी गाडी में बैठती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की लाडली सुहाना की इस विडियो पर लोगों के प्यारे-प्यारे कमेंट आ रहे हैं. उनकी तारीफ में एक यूजर ने लिखा, ‘क्या प्यारी साड़ी है और क्या खूबसूरत लेडी है मेरी खूबसूरत सुहाना.’