Sudipto Sen Net Worth: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story )को लेकर देश के कई राज्यों में काफी बवाल मचा हुआ हैं. यहाँ तक कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को बैन कर दिया हैं. इसके आलावा तमिलनाडु में भी फिल्म के कई शो कैंसिल करने पड़े हैं. इसी बीच खबर ये आ रही हैं कि फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को एक कॉल पर घर से बाहर न निकलने की धमकी मिली हैं.

मुंबई पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को कॉल करने धमकी दी गई हैं कि वह अपने घर से बाहर न निकले. इसके आलावा उन्हें ये भी कहा गया है कि उन्होंने ये कहानी दिखा गलती कर दी हैं. इस कॉल के बाद पुलिस ने द केरला स्टोरी के क्रू मेंबर्स की सुरक्षा बढ़ा दी हैं. दरअसल पुलिस ने अभी तक इस मामलें में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की हैं क्योंकि इस मामलें में अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की नेट वर्थ और करियर के बारे में जानेगे. ALSO READ: अदा शर्मा से लेकर योगिता तक जानिए ‘The Kerala Story’ की पूरी स्टार कास्ट की फीस
सुदीप्तो सेन की संपत्ति (Sudipto Sen Net Worth)

सुदीप्तो सेन एक जानें-माने डायरेक्टर हैं और अब तक अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनायीं हैं. हालाँकि उनकी नेट वर्थ कितनी हैं, जिसमे बारे में कोई प्रमाणित जानकारी नहीं मिली हैं. wikibio.in की एक रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 1600 करोड़ रूपए हैं.
सुदीप्तो सेन का करियर (Sudipto Sen Net Worth)

सुदीप्तो सेन ने साल 1997 में बतौर डायरेक्टर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द अदर वेल्थ’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1998 में उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘लैंड विद रिपल्स’ का डायरेक्शन किया. 1998-2002 तक सुदीप्तो ने विश्व बैंक के लिए एक मुख्य निर्माता के रूप में काम किया. इसके बाद 2006 में उन्होंने अपनी पहली इंग्लिश फीचर फिल्म ‘द लास्ट मॉन्क’ का डायरेक्शन किया और ये मशहूर डायरेक्टर अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के कारण छाया हुआ हैं. ALSO READ: Adah Sharma Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं ‘The Kerala Story’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा