Subhash Chandra Tiwari:इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री(bollywood industry) से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री(Bhojpuri Industry) तक कलाकारों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक खबर रावर्टसगंज स्थित एक होटल से आई है। जहां पर भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी(Subhash Chandra Tiwari) का संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में शव पाया गया।
जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। भोजपुरी फिल्म दो दिल बंधे एक डोरी से कि शूटिंग के सिलसिले में वह रावर्टसगंज स्थित एक होटल के कमरे में रुके थे।
ऐसे हुई मौत
बता दे की शूटिंग करके जब वह होटल लौटे तो काफी देर तक उनका कमरा नहीं खुला। तब होटल के कर्मचारी को शक हुआ और उसने डायल 112 पर कॉल किया। जिसके बाद रावर्टसगंज कोतवाल मनोज सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सुभाष बिस्तर पर पड़े हुए थे। उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था और ऐसा लग रहा था कि उनकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वाराणसी के युवा रहने वाले थे सुभाष

सुभाष वाराणसी के रहने वाले हैं। वह अपना सारा काम मुंबई में रहकर करते थे। फिल्म की शूटिंग हो चुकी थी। जिसके बाद वह होटल वापस आया और उसके बाद उनकी मौत हो गई। उनके क्रू मेंबर एक्टर एक्ट्रेस वापस लौट चुके थे। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की खबर है उनकी मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ ही साथ हिंदी टीवी इंडस्ट्री के लिए भी 24 मई का दिन अच्छा नहीं रहा। एक तरफ जहां ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम वैभवी उपाध्याय के कार एक्सीडेंट में मौत की खबर सामने आई तो दूसरी तरफ भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी की मौत की खबर सामने आई।