बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों सिर्फ हेरा फेरी सीरीज के तीसरी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की ही चर्चा हो रही हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर शूट हुआ था, जिसकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल खुश कर दिया था. मीडिया में इन दिनों ये खबर खूब वायरल हो रही हैं कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी.
हेरा फेरी की तीसरी फिल्म में एक बार फिर राजू, श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी फैन्स का मनोरंजन करने के तैयार हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया हैं. दरअसल ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म की एंडिंग बेहद ही जबरदस्त थी. ऐसे में हर कोई जानना चाहता था कि फिल्म में आगे क्या होगा?. 10 में से 3 व्यक्ति ही पहचान पाये 1980-1990 के बॉलीवुड सितारों को
दरअसल ‘हेरा फेरी 3 फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई हैं, जिसके बारे में जानकर फैंस ख़ुशी से झूम जायेगे. ई-टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो ‘हेरा फेरी 3’ की शुरुआत वहीं से होगी, जहां ‘फिर हेरा फेरी’ खत्म हुई थी.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, कि “फैंस इस बात को जानने को लेकर काफी उत्साहित हैं कि बंदूकों का क्या होता है और क्या हेरा फेरी 3 की शुरुआत फिर हेरा फेरी की एंडिंग से होगी या नहीं? वहां से फिल्म की कहानी में लीप आ जाएगा और श्याम, राजू और बाबू भैया गन्स और माफिया के चक्कर में विदेश पहुंच जाएंगे.” ‘हेरा फेरी’ फिल्म में दिखने वाली नन्ही बच्ची की खूबसरती के सामने ऐश्वर्या हैं फेल
सूत्र ने ये भी खुलासा किया, कि “बेहद कम लोग यह बात जानते हैं कि हेरा फेरी 3 का प्लॉट दिवंगत राइटर नीरज वोरा ने ही लिखा था. दरअसल इसी दिग्गज ने ‘हेरी फेरी’ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों में भी अपना अहम योगदान दिया था. उनका यह प्लॉट फिल्म को एक मॉर्डन टच देगा. इतना ही नहीं इस बार हेरा फेरी 3 में नए सदस्यों को भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा, जिनमें संजय दत्त एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.”
‘हेरा फेरी 3’ में लीड एक्टर कौन होंगे इसका खुलासा हो चूका हैं लेकिन फिल्म में अभिनेत्री कौनसी होगी, इसे लेकर अभी भी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की हैं. हालाँकि कियारा आडवाणी और कीर्ति सेनन का नाम चर्चा काफी तेज हैं.